scriptकल से जिले में होगा कुछ ऐसा कि लोगों की हो जाएगी पौ बारह | From tomorrow there will be something in the district | Patrika News
नीमच

कल से जिले में होगा कुछ ऐसा कि लोगों की हो जाएगी पौ बारह

कैबिनेट मंत्री ने किया है जिले में लोगों के लिए प्रयास

नीमचMay 18, 2022 / 12:04 am

Mukesh Sharaiya

patrika

ज्यादा रिटर्न के साथ जोखिम भी अधिक

नीमच. मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता एवं महत्वाकांक्षी योजना है। इसके अंतर्गत 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के इच्छुक बेरोजगार युवक, युवतियों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु रिटेल ट्रेड एवं सेवा क्षेत्र की परियोजना हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
नगर परिषद में अलग अलग दिन लगेंगे शिविर
बेरोजगारों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु एक लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तथा विनिर्माण श्रेणी की इकाई स्थापना हेतु राशि एक लाख रुपए से 50 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। योजनांतर्गत 3 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज अनुदान 7 वर्ष के लिए तथा प्रचलित दर से ग्यारंटी शुल्क भी शासन द्वारा देय है। ऐसे बेरोजगार युवक, युवतियां जो कि न्यूनतम 1२वीं कक्षा उत्तीर्ण है। स्वयं का व्यापार, व्यवसाय, उद्योग, सेवा क्षेत्र की इकाई प्रारंभ करना चाहते हैं, योजना का लाभ लेकर ऋण प्राप्त कर सकते हैं। प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के निर्देशानुसार जावद विधानसभा क्षेत्र के सभी नगरीय निकायों में 19 से 26 मई तक मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबंधक उद्योग अमरसिह मौरे ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत नगर परिषद कार्यालय सिंगोली में 19 मई को सुबह 10.30 बजे से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नगर परिषद नयागांव में 20 मई को रतनगढ़ में 23 मई को, अठाना में 24 मई को सरवानिया महाराज में 25 मई को एवं नगर परिषद कार्यालय जावद में 26 मई को सुबह 10.30 बजे से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी। इच्छुक युवक, युवतियां शिविर में उपस्थित होकर इन शिविरों का लाभ उठा सकते हैं। योजना के तहत आवेदकों को पेनकार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, 10वीं एवं 12वीं की उत्तीर्ण की अंकसूची, कोटेशन, जाति प्रमाण पत्र, आय एवं मूलनिवासी प्रमाण पत्र के साथ शिविर में उपस्थित होना है।

Home / Neemuch / कल से जिले में होगा कुछ ऐसा कि लोगों की हो जाएगी पौ बारह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो