scriptयहां वाहन चालकों को भी डस्टबिन रखने की दी समझाइश | Here drivers are also advised to keep dustbin | Patrika News
नीमच

यहां वाहन चालकों को भी डस्टबिन रखने की दी समझाइश

शिवाजी सर्कल शोरूम चौराहा पर चला स्वच्छता अभियान

नीमचFeb 24, 2020 / 01:07 pm

Mukesh Sharaiya

Neemuch

वाहन चालकों को स्वच्छता का संदेश देते हुए।

नीमच. बापू का घर-घर तक पहुंचे संदेश स्वच्छ और सुंदर हो अपना देश। इस उद्देश्य को लेकर शहर कि सामाजिक संस्था स्वच्छता विकास अभियान व संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था संयुक्त रूप से शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया।
संस्था के प्रवक्ता राकेश वर्मा ने बताया कि शनिवार को सुबह 8 से 10 बजे तक शिवाजी सर्कल शोरूम चौराहे पर आने.जाने वाहनों को स्वच्छता विकास अभियान के अध्यक्ष डा. हरनारायण गुप्त, संरक्षक नवीनकुमार अग्रवाल, सचिव किशोर बागड़ी, उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा ने चौराहे से आने जाने वाले बस, कार, जीप, ट्रैक्टर आदि वाहनों के चालकों को छोटा सा डस्टबिन रखने की समझाइश दी। ताकि कचरा सड़क पर न फेंकते हुए अपने छोटे से डस्टबिन में ही डालें। इससे शहर की सड़कों पर कचरा नहीं फैले। संस्था के हरीश उपाध्याय, रमेश मोरे, रितु नागदा, बंटी सोनी ने इस चौराहे के होटल वाले हाथ ठेला वाले दुकानदारों को पमलेट वितरण कर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग डिस्पोजल गिलास का उपयोग नहीं करने की समझाइश दी। इस अवसर पर नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी विश्वास शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक श्याम टांकवाल, हरीवल्लभ मुच्छाल, डा. महेश शर्मा, एसएन चौधरी, सुकुमार आगर, एसएस पंडित, राजकुमार सिन्हा, नजीर मोहम्मद, रितु नागदा आदि ने सहभागिता निभाई। यह जानकारी संस्था के पर्यवेक्षक उपाध्यक्ष हरीश उपाध्याय ने दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो