scriptमुस्लिम युवक ने दी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मिसाल | Muslim youth gave example to protect against corona virus | Patrika News
नीमच

मुस्लिम युवक ने दी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मिसाल

मुस्लिम युवक ने दी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मिसाल

नीमचMar 26, 2020 / 01:15 pm

Virendra Rathod

मुस्लिम युवक ने दी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मिसाल

मुस्लिम युवक ने दी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मिसाल

नीमच। सरवानिया महाराज में महामारी कोरोना वायरस फैलने से रोकने ओर बचने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी आह्वान जनता कफ्र्यू का सफल असर लगातार तीसरे दिन भी नजर आया। वायरस से बचने के लिए हर संभव प्रयास प्रशासन द्वारा किये जा रहे है।

आमजन को जागरूक करते हुए अपने हाथो को सेनेटाइजर से धोने व मुह पर मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है ताकि यह संक्रमण नही फैले। वर्तमान में सभी जगह मास्क या सेनेटाइजर सहज नही मिल पा रहा हैए ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में मास्क उपलब्ध नही होने से आमजन मास्क के बजाय मुह पर रुमाल आदि का उपयोग कर रहे है। जिला मुख्यालय से मात्र 15 किलो मीटर की दूरी पर स्थित सरवानिया महाराज में एक मुस्लिम समाजसेवी यासीन नीलगर किंग टेलर ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए के प्रत्येक घर में पहुंचकर करीब 2000 मास्क का निशुल्क वितरण किया हैं ताकि मास्क के लगाने के बाद लोगो को वायरस के संक्रमण से राहत मिले। एक मुस्लिम युवक यासीन नीलगर द्वारा घर घर जाकर मास्क वितरण करने की पहल किये जाने पर पूरे नगर ओर प्रशासन ने इस कदम की सराहना की।

Home / Neemuch / मुस्लिम युवक ने दी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मिसाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो