scriptशेष रहे सभी किसानों से सम्पर्क कर उनके फ ार्म भरवाएं. कलेक्टर मीना | neemach news | Patrika News
नीमच

शेष रहे सभी किसानों से सम्पर्क कर उनके फ ार्म भरवाएं. कलेक्टर मीना

-कलेक्टर ने की फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा

नीमचJan 24, 2019 / 07:56 pm

Mahendra Upadhyay

patrika

शेष रहे सभी किसानों से सम्पर्क कर उनके फ ार्म भरवाएं. कलेक्टर मीना

नीमच। जिले में जय किसान फसल ऋण माफ ी योजना के अन्तर्गत सभी पंचायतों में अब तक प्राप्त आवेदन की पंचायतवार समीक्षा कर लें और यह देखलें की शेष कितने किसान आवेदन करने से वंचित रहे है और जिन किसानों ने अभी तक फ ार्म नही भरे हैए उन सभी से सम्पर्क कर उनसे ऋण माफ ी के फ ार्म भरवाना सुनिश्चित करें। साथ ही प्राप्त आवेदनों की संबंधित केन्द्रों पर ऑनलाईन फीडिंंग का कार्य भी तेजी से प्रारम्भ करवाएं। आवेदनों की ऑनलाईन एन्ट्री में किसी भी प्रकार की त्रुटि नही हो, यदि किसी फ ार्म में किसान के हस्ताक्षर या अन्य जानकारी पूरी नही भरी गई है तो उसे एन्ट्री के समय पूर्ण करवा लें। यह निर्देश कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जय किसान ऋण माफ ी योजना के तहत नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों की बैठक में दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर विनयकुमार धोका, उप संचालक कृषि नगीन सिंह रावत सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एजनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर मीना ने नोडल अधिकारियों से उनके क्षैत्र की पंचायत उनमें पात्र किसानों अब तक प्राप्त आवेदनों की संख्?या आदि की समीक्षा की। उन्होने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन पंचायतों के पात्र सभी किसानों के आवेदन प्राप्त नही हुए हैए उन गॉवों का भ्रमण कर किसानों से सम्पर्क करें और उनके फ ार्म भरवाएं। कलेक्टर ने कहा कि जय किसान ऋण माफ ी योजना के तहत आवेदन पत्रों की फ ीडिग का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। प्राप्त आवेदनों की ऑनलाईन एन्ट्री का कार्य तेजी से पूरा कर लें और दिन प्रतिदिन की प्रगति रिर्पोट उन्हे उपलब्ध करवाएं। यदि कही कोई तकनीकी समस्?या होए तो उप संचालक कृषि व सहकारी बैंक के क्षेत्रिय प्रबंधक से सम्पर्क कर उसका समाधान करवाएं। कलेक्टर मीना ने निर्देश दिए कि जिन किसानों के आधार कार्ड नही है। उनके आधार कार्ड बनवाने हेतु लोक सेवा केन्द्रो में आवेदन करवाएं।

Home / Neemuch / शेष रहे सभी किसानों से सम्पर्क कर उनके फ ार्म भरवाएं. कलेक्टर मीना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो