scriptएचएमआईएस डाटा विसंगति दूर नहीं की तो होगी कार्रवाई | neemach news | Patrika News
नीमच

एचएमआईएस डाटा विसंगति दूर नहीं की तो होगी कार्रवाई

स्वास्थ्य सुपरवाईजर अपने दायित्वों का निर्वहन कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करें

नीमचFeb 07, 2019 / 09:05 pm

Mahendra Upadhyay

patrika

एचएमआईएस डाटा विसंगति दूर नहीं की तो होगी कार्रवाई

नीमच. कुछ स्वास्थ्य संस्था, प्रसव, टीकाकरण, प्रसव पूर्ण जांच, परिवार कल्याण की रिर्पोटिंग ठीक प्रकार से नहीं कर रहे हैं। सुपरवाईजर आगामी 15 दिवस में इस डेटा विसंगति को सुधार कर ले। अन्यथा कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। शासन द्वारा निर्धारित किए गए सेक्टर में यदि स्वास्थ्य संबंधी कोई भी लापरवाही परिलक्षित होती है तो उसकी सम्पूर्ण जवाबदेही सेक्टर मेडिकल आफिसर या सेक्टर सुपरवाइजर की होगी।
यह निर्देश कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य सुपरवाईजर को निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सेक्टर वाईज निर्धारित किए गए लक्ष्य की शतप्रतिशत उपलब्धि हासिल की जाएं। इस हेतु 21 फरवरी को पुन: समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि क्षेत्र में कार्य करने के दौरान किसी भी प्रकार प्रशासनिक अव्यवस्था होने पर तत्काल उचित माध्यम से कलेक्टर को अवगत कराए ताकि समस्या का समाधान किया जा सके। कलेक्टर ने प्रसव केन्द्र पर हुए प्रसव की समीक्षा करते हुए नाराजगी जाहिर की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रसव केन्द्रों को क्रियाशील किया जाए। जहां पर्याप्त स्टाफ होने के बाद भी प्रसव नहीं हो रहे हैं उन्हें चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। उन्होंने सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में निर्धारित जांच विशेषत: हिमोग्लोबिन मीटर से एचबी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संभागीय समंवयक एनआई आशीष पुरोहित ने एनिमीयामुक्त भारत के संबंध में निर्देश दिए कि प्रत्येक स्कूल में दवाईयों की उपलब्धता है। नोडल शिक्षक की उपस्थिति में दवाई का सेवन तथा आशा सहयोगी के माध्यम से रिर्पोटिंग की जाए। 15 दिसम्बर 18 से 31 जनवरी 19 तक आयोजित दस्तक अभियान की समीक्षा भी कलेक्टर द्वारा की गई। दस्तक अभियान की प्रगति एवं डाटा एन्ट्री भी कम होने पर सुपरवाईजर को सुधारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं और कार्यक्रमों की प्रगति का ब्यौरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक अर्चना राठौड़ एवं एचएमआईएस प्रभारी सत्यनारायण यदुवंशी द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा एसएस बघेल, डा. राजेश मीणा, डा प्रवीण पांचाल, चंद्रपालसिंह राठौर सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Home / Neemuch / एचएमआईएस डाटा विसंगति दूर नहीं की तो होगी कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो