scriptरास्ते जा रहे मजदुर की करंट लगने से मौत- | neemach news | Patrika News
नीमच

रास्ते जा रहे मजदुर की करंट लगने से मौत-

पुलिस ने शव को पीएम करा कर परिजनों को सौंपा

नीमचFeb 11, 2019 / 07:53 pm

Mahendra Upadhyay

patrika

रास्ते जा रहे मजदुर की करंट लगने से मौत-

नीमच। शहर में बेतरतीब से गुजरती हाईटेंशन लाइन इन दिनों लोगों की मौत का कारण बनती जा रही है। कहीं घरों में काम कर रहे परिवार के सदस्य की जान जोखिम में है तो कहीं रास्ते में जा रहे राहगीर हादसे का शिकार बन रहे है। रविवार को भी शहर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से इंदिरा नगर क्षेत्र में एक मजदूर की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि उत्तप्रदेश हाल नीमल निवासी पवन पिता मुन्नालाल सेानी उम्र 19 वर्ष वह किसी कंपनी में मजदूरी करता है। वह मजदूरी के कार्य से टैंकर पर सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान हाईटेंशन लाइन ने युवक को इंदिरा नगर में चपेट में ले लिया। गंभीर हालत में उसे मौजूद लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने चैकअप के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके साथी और परिजनों को सौंप दिया। वहीं मर्ग कायम कर मामले में कार्रवाई की है। शहर में ऐसी कई जगह हाईटेंशन लाइन निकल रही है, जो खुलेआम हादसों को न्योता दे रही हैं। बिजली विभाग को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। वरना आंधी और बारिश के दिनों में और अधिक हादसे होंगे।

Home / Neemuch / रास्ते जा रहे मजदुर की करंट लगने से मौत-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो