scriptमुम्बई ओपन इंटरनेषनल कराते चेम्पियनशिप में जिले के 17 खिलाडिय़ों ने मारी बाजी | neemach news | Patrika News
नीमच

मुम्बई ओपन इंटरनेषनल कराते चेम्पियनशिप में जिले के 17 खिलाडिय़ों ने मारी बाजी

– 1 गोल्ड, 5 सिल्वर, 11 ब्रॉन्ज

नीमचFeb 20, 2019 / 08:35 pm

Mahendra Upadhyay

patrika

मुम्बई ओपन इंटरनेषनल कराते चेम्पियनशिप में जिले के 17 खिलाडिय़ों ने मारी बाजी

नीमच। मुम्बई के प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी क्रीड़ा संकुल, पी.के. रोड मुलुंड वेस्ट मुम्बई महाराष्ट्र में कराते चेम्पियनशिप का आयोजन 17 फ रवरी को एसोसिएशन ऑफ ट्रेडिशनल शोतोकान कराते डॉ इंडिया द्वारा किया गया। जिसमें नीमच जिले के 17 खिलाडियों ने गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांज मैडल जीतकर जिले और प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
जिला कराते संघ के सचिव व मुख्य प्रशिक्षक मनोज सिंह लोधा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं अथितियों का स्वागत कर किया गया। इस अवसर पर आतंकवादी हमले में शहिद सैनिको को श्रद्धांजलि एवं मौन धारण कर प्रार्थना की। चेम्पियनषिप में देशी विदेशी टीमों के लगभग 2000 खिलाडियों ने काता व कुमिते में हिस्सा लिया। नीमच जिले से 16 खिलाडियों ने काता एवम कुमिते इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें 3 ब्लैक बेल्ट राजू खण्डेलवाल, आरिफ कुरैशी, जयप्रकाश लोधा ने भी अपना करतब दिखाते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया। राजू खण्डेलवाल द्वारा किया गया 9जी डान ब्लाक बेल्ट का उन्शु काते की जापान से आये हुए ग्रैंड मास्टर सहित सभी निर्णायक गणों ने सराहना की। इसके अलावा विवेक कुमार मीणा ने फाइट के द्वारा अथितियो का मन जीतकर स्वर्ण पदक जीता। नीमच जिले के सभी कराते खिलाडियों ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करते हुए कई मैडल अपने नाम किये। इस अवसर पर जापान से आए इंटरनेशनल डायरेक्टर कांचो मासाया कोहामा ने खिलाडियों को मेडल पहना कर जीत की बधाई दी। जीत पर समिति के अध्यक्ष अक्षय टायक्वोंडो, सचिव मुम्बई एवं सभी के परिजनों ने बधाई दी।

इन्होंने जीते मैडल
मुबंई कराते चैम्पियनशिप में विवेक कुमार मीणा ने 1 स्वर्ण, 1 रजत – काता कुमिते, मो.आरिफ कुरैशी – बघाना नीमच – रजत, कांस्य, राजू खण्डेलवाल – रजत, जयप्रकाश लोधा- – रजत, कांस्य, स्वेता परदेशी – रजत (कुमिते), खुशी अहीर – रजत (कुमिते), महेश नायक – डबल कांस्य, रौशनी खोखर – डबल कांस्य, केशव सिंह लोधा – कांस्य, यशोदा अहीर- कांस्य, सुमित यादव – कांस्य, हर्षिता परदेशी – कांस्य, मुस्कान मीणा – कांस्य, शुभम बावरी – कांस्य, मोहित कुमार मीणा – कांस्य और सुमित परदेशी ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पदक प्राप्त किए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो