script320 स्थानों पर पुलिस ने किया हजारों लोगों से जनसंवाद | neemach news | Patrika News
नीमच

320 स्थानों पर पुलिस ने किया हजारों लोगों से जनसंवाद

जिलें के सभी थाना क्षेत्रों

नीमचFeb 26, 2019 / 09:47 pm

Mahendra Upadhyay

bilaspur celebration

VIDEO SPECIAL: वहां वायु सेना ने लिया पुलवामा का बदला, यहाँ शहरवासियों ने मनाई जमकर खुशियां

नीमच. जिलें के सभी थाना क्षेत्रों एवं चौकी क्षेत्रों में स्थित ग्रामों में पुलिस का आमजन से संवाद बढ़ाने, पुलिस की गतिशीलता व दृश्यता ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक परिलक्षित करने एवं सामुदायिक पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के उद्वेश्य एवं समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विधिक सेवा प्रदत्त कर सुरक्षा एवं विश्वास की भावना जागृत करने के उद्वेश्य से कलेक्टर राजीव रंजन मीणा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा 26 जनवरी 2019 गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम चलो जन संवाद अभियान ग्राम सरवानिया महाराज से जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शुरू किया गया था।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के पुलिस अधिकारियों को ग्राम चलो जन संवाद अभियान के तहत ग्रामों का भ्रमण सुनिश्चित कर प्रत्येक ग्राम की राजनैतिक, भौगोलिक, आर्थिक, सामाजिक तथा अन्य जानकारियां प्राप्त करने के साथ ही आमजन की पुलिस से अपेक्षा, सुझाव एवं आमजन की शिकायतों का यथोचित निराकरण किया जाने संबंधी निर्देश दिए गए है।
उक्त अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों द्वारा 26 जनवरी से २४ फरवरी तक कुल 326 ग्रामों का भ्रमण कर जन संवाद स्थापित किया गया। थाना नीमच कंैट क्षेत्रान्तर्गत 07, थाना नीमच सिटी क्षेत्रान्तर्गत 8 1, थाना बघाना क्षेत्रान्तर्गत 15, थाना जीरन क्षेत्रान्तर्गत 40, थाना जावद क्षेत्रान्तर्गत 46 , थाना रतनगढ़ क्षेत्रान्तर्गत 55, थाना सिंगोली क्षेत्रान्तर्गत 20, थाना मनासा क्षेत्रान्तर्गत 35, थाना कुकड़ेश्वर क्षेत्रान्तर्गत 07 एवं थाना रामपुरा क्षेत्रान्तर्गत 20 इस प्रकार कुल 320 स्थानों पर पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्राम चलो जन संवाद अभियान के तहत भ्रमण कर ग्रामीणों से जनसंवाद किया गया। उक्त भ्रमण में लगभग 18 हजार से अधिक नागरिक एवं ग्रामीण सम्मिलित हुए।
————

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो