scriptvideo प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का प्रधानमंत्री ने किया शुभारम्भ | neemach news | Patrika News
नीमच

video प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का प्रधानमंत्री ने किया शुभारम्भ

– जिला पंचायत में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ

नीमचMar 06, 2019 / 06:24 pm

Mahendra Upadhyay

patrika

video प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का प्रधानमंत्री ने किया शुभारम्भ

नीमच। जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन असंगठित कामगारों के लिए पेंशन योजना शुभारम्भ मंगलवार को किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अहमदाबाद गुजरात से किया गया। जिला पंचायत सभाकक्ष में एलईडी स्क्रीन पर उपस्थित हितग्राहियों ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुना। इस अवसर पर नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष अंवतिका जाट, धनसिंह कैथवास आदि जनप्रतिनिधिए एसडीएम अरविंद सिंह माहोरए श्रम विभाग के अधिकारी एवं बडी संख्या में हितग्राही छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना असंगठित कामगारों के लिए पेंशन योजना तहत 3 लाख से ज्यादा सर्विस सेन्टर कार्य कर रहे है। इस कार्यक्रम का सभी राज्यों में एक साथ आयोजन किया गया। इस योजना में असंगठित कर्मकार, ईपीएफ , एएनपीएसएई, एसवआईसी, का सदस्य ना हो, आयकर दाता न हो, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो, प्रतिमाह की आमदानी 15 हजार या उससे कम हो, वे इस योजना का लाभ उठा सकते है। आवेदक को आधारकार्डए आईएफएसी के साथ बचत बैंकए जन-धन खाता संबंधित दस्तावेज के साथ प्रस्तुत करना है। नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर सम्पर्क करें। शुरूआती अंशदान की राशि रूपये 55 हजार 200 रुपए तक आधार कार्ड में दी गई। अंशदाता की जनकारी की जॉच यूआईडीएइआई डाटाबेस से की जाएगी। बैंक खाते का ब्यौराए मोबाईल नम्बर, यदि हो तो ई-मेलआईडी, पति पत्नी तथा नामित व्यक्ति जैसे और ब्यौरे लिए जायेगें।
उम्र के हिसाब से अंशदान की गणना
अंशदाता की उम्र के हिसाब से माहवार अंशदान की गणना की जाएगी। अंशदान की रकम सीएसी मे नगद देय होगी। जिसकी रसीद मिलेगी। सीएसी दस्तावेजों को स्केन कर सिस्टम में अपलोड करेगा। इसके बाद श्रम योगी पेशंन खाता नंबर तैयार होगा और कार्ड छप जायेगा। उक्त कार्ड अपने रिकार्ड के लिए नाम दर्ज कराने वाले फ ॉर्म की हस्ताक्षरित कॉपी होगी और ऑटो डेबिट चालू हो जाने परए हमेशा एसएमएस से श्रम योगी पेंशन खाते का ब्यौरा भी मिलता रहेगा। अंशदाता द्वारा दिया जाने वाला मासिक अंशदान 55 रूपये पर 55 रूपये सरकार मिलायेगी। इस प्रकार 110 रूपये कुल मासिक अशंदान होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो