scriptजय मालवा श्रीकृष्णा सेवा समिति द्वारा तृतीय नि:शुल्क विवाह सम्मेलन 26 मई को | neemach news | Patrika News
नीमच

जय मालवा श्रीकृष्णा सेवा समिति द्वारा तृतीय नि:शुल्क विवाह सम्मेलन 26 मई को

-भगवताचार्य भीमाशंकरजी शास्त्री के मुखारबींद से 20 से 26 मई तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा

नीमचMar 13, 2019 / 09:29 pm

Mahendra Upadhyay

patrika

जय मालवा श्रीकृष्णा सेवा समिति द्वारा तृतीय नि:शुल्क विवाह सम्मेलन 26 मई को

नीमच। महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 सुरेशानन्दजी शास्त्री और राष्ट्रीय भगवताचार्य भीमाशंकरजी शास्त्री के सानिध्य में आगामी 26 मई को नीमच के उप नगर बघाना में जय मालवा श्रीकृष्णा सेवा समिति द्वारा तृतीय नि:शुल्क विवाह सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत कृष्ण-रूकमणी विवाह के साथ हिन्दू धर्म की सर्वजाति की 11 कन्याओ का एवं वर्ष 2018 में भी इसी तरह 31 कन्याओ का हिन्दू रिति रिवाजो के साथ सफल नि:शुल्क विवाह सम्मेलन में विवाह सम्मन्न करवाया गया था। इस वर्ष भी समिति द्वारा दिनांक 20 मई से 26 मई तक राष्ट्रीय भगवताचार्य श्री भीमाशंकरजी शास्त्री के मुखारबींदो से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होगीए कथा के अंतर्गत ही 26 मई 2019 को तुलसी विवाह के साथ वर.वधूओ का नि:शुल्क सामुहिक विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। सभी विवाह योग्य वर-वधूओ से आग्रह है कि नि:शुल्क सम्मेलन में दिनांक 10 मई के पूर्व ही अपने पूर्ण दस्तावेज जमा करवाकर अपना विवाह पंजीयन करवाये।

………………………………………………….



सड़क पर गंदगी व पॉलिथिन का उपयोग करने पर 08 व्यक्तियों पर की चालानी कार्यवाही
नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के अंतर्गत नीमच शहर में सड़कों पर कचरा डालने वाले, गंदगी फैलाने व पॉलिथिन थेली का उपयोग करने वालों के विरूद्ध मुख्य नगरपालिका अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वच्छता भारत अभियान के दिशा निर्देशों अनुसार चालानी कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत मंगलवार 12 मार्च को सड़क पर गंदगी व पॉलिथिन का उपयोग करने पर 08 व्यक्तियों के 200-200 रूपये के चालान बनाये गये।
उक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका, नीमच के स्वास्थ्य अधिकारी श्री विश्वास शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सड़क पर गंदगी करने पर अजय प्रजापति, गौरव ट्रेडिंग्र, कमल प्रोविजन, राज कन्फेक्शनरी, मुकुल कन्फेक्शनरी व पॉलिथिन का उपयोग करने पर शर्मा भोजनालय, अनमोल आनंद सेल्स, नीरज पान सेन्टर पर चालानी कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही प्रभारी स्वच्छता परिवेक्षक गोपाल नरवले, ऋषि कलोसिया द्वारा की गई। स्वास्थ्य अधिकारी शर्मा ने शहर के नागरिकों और व्यवसाइयों को आगाह किया है कि अगर कोई भी व्यक्ति अपने मकान अथवा संस्थान के बाहर सड़क या नाली में कचरा फैकते पाया जाने, पॉलिथिन का विक्रय या उपयोग करने वाले, सड़क पर वेस्ट मटेरियल डालने वाले, खुले में शौच व लघु शंका करने वाले के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जावेगी।

Home / Neemuch / जय मालवा श्रीकृष्णा सेवा समिति द्वारा तृतीय नि:शुल्क विवाह सम्मेलन 26 मई को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो