scriptविकास नगर के रहवासियों ने दीया जिला कलेक्टर नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन | neemach news | Patrika News
नीमच

विकास नगर के रहवासियों ने दीया जिला कलेक्टर नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन

वाटिका समिति और रहवासियों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

नीमचMar 15, 2019 / 11:23 am

Mahendra Upadhyay

patrika

विकास नगर के रहवासियों ने दीया जिला कलेक्टर नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन

नीमच। विकासनगर १४/२ विस्तार योजना के शेरावाली मंदिर दुर्गा वाटिका परिसर के आस-पास के रहवासियों ने मंदिर के बगीचे की जमीन को धर्मशाला के लिए आवंटित नही करने की मांग रखते हुए जिला कलेक्टर और नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन को गुरुवार को ज्ञापन सौंपा है।

दुर्गा वाटिका समिति के बाबूलाल गोडौ प्रदीप वर्मा रमेश बाहेती राकेश वर्मा हाजी मुबारक हुसैन कमल सिंह यादव एसएस डोरिया त्रिलोक सोनी अपूर्व शर्मा मोहन कुकरेजा दिनेश श्रीवास्तव आदि कई रहवासी संघ ने बताया कि आवासीय क्षेत्र विकासनगर 14 बटा दो विस्तार मां शेरावाली मंदिर दुर्गा वाटिका परिसर जो एक बगीचे के रूप में विकसित है। कॉलोनी वासियों के सहयोग से इस बगीचे का एवं मंदिर बना हुआ है, मंदिर परिसर में बगीचे में सुबह शाम भक्तजन आते शाम के समय कॉलोनी के बच्चे खेलते है,ं कॉलोनी की महिलाएं मंदिर में एवं भक्तजन सुबह शाम माता जी की पूजा अर्चना करते हैं और भजन कीर्तन करते हैं कॉलोनी वासियों के रहवासी संघ की ओर से बच्चों के खेलने के जन संसाधन झूला चकरी रिवर्स पट्टी आदि लगा रखे हैं।साथ ही बगीचे में हरे पेड़ पौधे वृक्षारोपण कर पौधे काफ ी बड़े हो गए हैं ताकि गर्मी के समय भक्तजन पेड़ की छांव में बैठ सके नगर पालिका द्वारा किस मंदिर परिसर में स्टेट लाइट भी लगा रखी है ।भक्तजनों की बैठने के लिए बेंच लगा रखी है दुर्गा वाटिका समिति विकासनगर के रहवासी संघ विगत 25 साल से बगीचे की और मंदिर की रखरखाव करती है ।यदि राज्य शासन में नगरपालिका किसी समाज विशेष को मांगलिक भवन के लिए आवंटित करती है तो कॉलोनी के बच्चे खेलने के लिए भक्तजन देवी देवताओं की पूजा करने के लिए कहां जाएंगे।ज्ञापन में मांग की है कि पोरवाल समाज कार्यक्रम स्थल पर आयोजित कर जानबूझकर गतिविधियों में व्यवधान पैदा किया जा रहा है जिसका विरोध विकासनगर 14 बटा 2 के रहवासी करते हैं समिति के सभी सदस्यों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि ग्रीन बेल्ट की भूमि पर किसी भी प्रकार की गतिविधि निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। नगर पालिका परिषद में इस भूमि को किसी भी समाज विशेष को आवंटित नहीं की गई है। समाज को भूमि आवंटन करने का अधिकार राज्य शासन को है जबकि कुछ समाज जन द्वारा भ्रमित जानकारी दी जा रही है नगर पालिका द्वारा प्रस्तावित भूमि है, जबकि इस बाबत नगर पालिका द्वारा जानकारी ली गई हमारे पास ऐसा कुछ नहीं है।

Home / Neemuch / विकास नगर के रहवासियों ने दीया जिला कलेक्टर नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो