scriptमाहेश्वरी समाज का होली मिलन एवं फ ाग महोत्सव समारोह देररात तक खूब जमा | neemach news | Patrika News
नीमच

माहेश्वरी समाज का होली मिलन एवं फ ाग महोत्सव समारोह देररात तक खूब जमा

भजनों पर झुमे श्रद्धालु व उमड़ा समाज का जनसैलाब

नीमचMar 23, 2019 / 05:55 pm

Mahendra Upadhyay

patrika

माहेश्वरी समाज का होली मिलन एवं फ ाग महोत्सव समारोह देररात तक खूब जमा

नीमच । सांस्कृतिक एवं सामाजिक पर्व होली माहेष्वरी समाज के तत्वाधान में माहेश्वरी महिला मण्डल नीमच द्वारा 21 मार्च गुरूवार को विभिन्न धार्मिक, सांस्कृति एवं सामाजिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया जिसमें समाज के महिला पुरूषों ने एक से बढ़कर एक भजन कीर्तन की रचनाएं प्रस्तुत कर सहभागिता निभाई । इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान महेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाजजनों द्वारा किया गया । माहेश्वरी समाज महिला मण्डल की महिलाओं ने मोहन आओ तो सही माधव रा मंदिर में मीराबाई एकली खड़ी…. सांवरी सूरत पे दिल आ गया…..खाटू वाला श्याम मेरे घर आ गया…..मीठे रस से भरियोडि राधा रानी लागे….. दिवाना राधे का…..आदि भजनों की मधुर कर्णप्रिय प्रस्तुती दी तो सभी श्रोता झुम उठे । इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्याम अजमेरा, दामोदर मून्दड़ा, अनिता समदानी, शशि सोडानी, मधु जागेटिया सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाऐं उपस्थित थी ।
माहेश्वरी महिला मण्डल ने दी डी फ्रीज की सौगात
माहेश्वरी महिला मण्डल नीमच द्वारा माहेश्वरी समाज नीमच को माहेश्वरी भवन नीमच में फल, फ्रूट, मिठाई आदि को सुरक्षित रखने के लिये ब्ल्यु स्टार कम्पनी का 400 लीटर की क्षमता वाला डी फ ्रीज प्रदान किया गया । अब माहेष्वरी भवन में डी फ ्रीज की सुविधा उपलब्ध होगी ।
इनका किया सम्मान
व्यवहार न्यायाधीश मनोज राठी का न्यायायिक सेवा के क्षेत्र में, रश्मिी राठी का समाजसेवा के क्षेत्र में, माहेष्वरी महिला मण्डल की पूर्व अध्यक्ष वंदना मंत्री का माहेश्वरी महिला मण्डल के माध्यम से समाज में ऐतिहासिक सेवाओं के लिये, माहेष्वरी भवन मैनेजर बाबुलाल पाटीदार, सह मैनेजर बंटी चौकीदार, शांतिलाल चौधरी आदि का समाज सेवा के क्षेत्र में विषेश उल्लेखनीय सेवाओं के लिए शाल, श्रीफल, माल्यार्पण कर सम्मान किया गया ।
—————

Home / Neemuch / माहेश्वरी समाज का होली मिलन एवं फ ाग महोत्सव समारोह देररात तक खूब जमा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो