scriptvideo नीमच में मंदसौर के राजा बने जिला केसरी | neemach news | Patrika News
नीमच

video नीमच में मंदसौर के राजा बने जिला केसरी

कुश्ती में दमखम दिखाते पहलवान

नीमचMar 24, 2019 / 06:19 pm

Mahendra Upadhyay

patrika

video नीमच में मंदसौर के राजा बने जिला केसरी

नीमच। जिले में होली के अवसर पर चंद्रवंशी ग्वाला समाज द्वारा ग्वालटोली में कुश्ती की स्पर्धा में जिला केसरी मंदसौर के राजा को खिताब मिला है। वहीं उपविजेता भी मंदसौर का ही चांदशाह वली अखाड़े का नदीम रहा है।
रैफरी राकेश थम्मार ने बताया कि चंद्रवंशी ग्वाला समाज के द्वारा आयोजित कुश्ती स्पर्धा में नो वेट में कुश्ती प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। शनिवार को फाइनल कुश्ती में ० से २५ भार में विजेता गंगादीन व्यायामशाला के गगन परिहार, उप विजेता प्रतीक, २५ से ३० किलोग्राम भार में विजेता ग्वालटोली के उमेश रियार, उपविजेता नवीन बानिये, ३० से ३५ किलोग्राम में विजेता मंदसौर के नीरज और उपविजेता ग्वालटोली का वरूण थम्मार, ३५ से ४० किलोग्राम भार में बूजभान अखाड़े के गोवर्धन और उपविजेता मंदसौर का अमन, ४० से ४५ किलोग्राम भार में विजेता ग्वालटोली का यशवंत और उपविजेता गोलू चौहान, ४५ से ५० किलोग्राम भार में मंदसौर का ईस्माइल और उपविजेता ग्वालटोली का ऋतिक, ५० से ५५ किलोग्राम भार में बघाना अहीर व्यायामशाला का विजेता मुकेश प्रजापति और उपविजेता मंदसौर का शोएब तथा ५५ से ६० किलोग्राम में मंदसौर का महेश बानिये, उपविजेता भवानी गंगादीन व्यायामशाला ग्वालटोली तथा ६० से ६५ किलोग्राम भार में विजेता मंदसौर का हेमंत कुनिया, ग्वालटोल का भूरा उर्फ मनोज रहा। इस दौरान उस्ताद धन्ना पटेल, रामप्रसाद चौधरी, दल्लू पटेल, राजाराम पटेल, गंगाराम दीवान, कन्हैयालाल पटेल उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर, नपा अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, नंदकिशोर पटेल विजय सलाम, राजेश गुजेटिया, संतोष चौपड़ा और राजेंद्र शर्मा मौजूद थे। वहीं रैफरी वीरेद्र भाऊ, जितेंद्र वर्मा और राकेश थम्मार ने की। संचालन बाबू थम्मार, मुरारजी चौहान और हरगोविंद दीवान ने किया।

Home / Neemuch / video नीमच में मंदसौर के राजा बने जिला केसरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो