scriptचुनावी गतिविधियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर | neemach news | Patrika News
नीमच

चुनावी गतिविधियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

– नाकाबंदी व गश्त बढ़ाई- हथियार जमा करवाने का काम तेज

नीमचMar 26, 2019 / 07:12 pm

Mahendra Upadhyay

patrika

चुनावी गतिविधियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

नीमच। लोकसभा चुनावी संबंधित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला पुलिस ने विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं। पुलिस यहां से आचार संहिता की पालना को लेकर मॉनिटरिंग कर रही है। वहीं थानों में हथियार जमा कराए जा रहें हैं। अभी तक पुलिस ने १०१२ असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

वाहनों की कर रहे जांच
आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी व गश्त में भी बढ़ोत्तरी की है। थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है। वहीं मुख्य मार्गों व रिहायशी इलाकों में गश्त बढ़ा दी है। मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा थाना जीरन क्षेंत्र में रायनखेड़ा, आवंरीमाता एवं राबडिया, थाना बघाना क्षेत्र में तेलनखेड़ी, थाना जावद क्षेत्र में नयागांव एवं मेढ़की, थाना रतनगढ़ क्षेत्र में कांकरिया तलाई एवं गोल डुंगरी एवं थाना सिंगोली क्षेत्र में अनेड़ फं टा एवं बिलखंड़ा चौराहा पर नाकाबंदी पाईंट लगाकर निरंतर चैंिकग की जा रही है। नीमच जिलें से लगे राजस्थान के जिलों द्वारा भी नीमच जिलें की सीमा से लगे 10 अन्य क्षेत्रों में नाकाबंदी कर चैंिकग जारी है।
हिस्ट्रीशीटरों पर शिंकजा
पुलिस ने आदतन अपराधियों समेत हिस्ट्रीशीटरों पर शिकंजा कस दिया है। मोस्ट वांटेड व वांछित चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने और अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ में जुटी है। सीमावर्ती जिलें के गिरफ्तारी, फरारी एवं स्थायी वारंटियों का रिकार्ड अद्यतन कर धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है। जिलें में 10 एफ एसटी एवं 10 एसएसटी बनाई जाकर निरंतर चैंिकग जारी है। आचार संहिता लागु होने से लेकर वर्तमान तक 136 गिरफ्तारी एवं 52 स्थायी वारंट तामिल किये गये है। आचार संहिता लागु होने की दिनांक से वर्तमान तक 908 असामाजिक तत्वों के विरूद्व कार्यवाही एवं 16 व्यक्तियों के विरूद्व जिला बदर की कार्यवाही की गई है।
तीन हजार लाइसेंसी हथियार जमा करवाए
पुलिस ने जिले में करीब तीन हजार लाइसेंस जमा करवाने की तैयारी तेजी से शुरू कर दी है। सभी हथियार थाना क्षेत्रों में जमा करवाए जा रहें हैं। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागु होने से जिलें के समस्त शस्त्र लायसेंसियों के शस्त्र निलंबित किये जाकर उनको जमा कराने की प्रक्रिया प्रगति पर है। वर्तमान में कुल 36 92 शस्त्र लायसेंसियों में से 3040 जमा कराये जाकर 6 52 शस्त्र जमा होना शेष है।
दस स्थानों पर नाकाबंदी
जिला राजस्थान राज्य सीमावर्ती होने के चलते दस स्थानों पर नाकाबंदी कर गश्त बढ़ा दी गई है। विशेष कंट्रोल रूम से चुनावी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
– राकेश कुमार सगर, एसपी नीमच।
अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों को आदतन अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों को पाबंद करने का अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
– गौरव राजपूत, डीआईजी रतलाम रेंज।

Home / Neemuch / चुनावी गतिविधियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो