scriptमतदान दलों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित | neemach news | Patrika News
नीमच

मतदान दलों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

निर्वाचन से संबंधी प्रश्न पत्र हल किए प्रशिक्षणार्थियों ने

नीमचApr 28, 2019 / 03:56 pm

Mahendra Upadhyay

patrika

मतदान दलों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

नीमच. लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत स्वंतत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतदान कराने के लिए नियुक्त किए गए पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-एक का दो दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार से शासकीय उत्कृष्ट उमावि नीमच, जावद एवं मनासा के शाससकीय स्नातक महाविधलय में प्रारंभ हुआ।
प्रशिक्षण दो सत्रों में सुबह10 व दोपहर 2 बजे से दिया गया। प्रशिक्षण में प्रत्येक कक्ष में 3-3 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदन दलों, मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान पूर्व की जाने वाली सभी आवश्यक महत्वपूर्ण तैयारियां, मॉकपोल की प्रक्रिया, मॉकपोल के बाद सीआरसीटी, ईव्हीएम में एरर एवं उनका अर्थ और की जाने वाली कार्यवाही मतदान समाप्ति पर ईव्हीएम क्लोज बटन दबाने, महत्वपूर्ण फार्म-5, मॉकपोल सर्टीफिकेट, पीठासीन डायरी, मतपत्र लेखा, निर्धारित 16 बिन्दु, फार्मेट, स्क्रूटनी फार्मेट भरने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। नीमच उत्कृष्ट विधालय में प्रशिक्षण प्रभारी प्रो केएल जाट, प्रो. संजय जोशी एवं डा आरके शर्मा के नेतृत्व में मास्टर ट्रेनर्स की टीम ने मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना ने मनासा में मतदान दलों के प्रशिक्षण का अवलोकन कर प्रशिक्षण का जायजा लिया। कलेक्टर ने प्रशिक्षाणार्थियों से ईव्हीएम संबंधित प्रश्न भी पूछे और प्रशिक्षण में ईव्हीएम संचालन की प्रकिया की जानकारी ली।

Home / Neemuch / मतदान दलों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो