scriptFree Medical Facility यहां घर पहुंच सेवा के साथ हो रहा लोगों का मुफ्त इलाज | Neemuch Letest News Free Medical Facility In Hindi | Patrika News
नीमच

Free Medical Facility यहां घर पहुंच सेवा के साथ हो रहा लोगों का मुफ्त इलाज

नगरपालिका के चलित चिकित्सालय की सुविधा

नीमचOct 06, 2019 / 01:28 pm

Mukesh Sharaiya

Neemuch Letest News Free Medical Facility In Hindi

चलित चिकित्सालय में मरीज का उपचार करते हुए चिकित्सक।

नीमच. नगरपालिका के चलित चिकित्सालय की सुविधा शनिवार सुबह 8 से 10.30 बजे तक गायत्री मंदिर पर उपलब्ध कराई गई थी। इसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया।

शिविर के दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जीतू तलरेजा भी उपस्थित थे। उन्होंने चलित चिकित्सालय की सेवाओं का अवलोकन किया। नपा के स्वास्थ्य अधिकारी विश्वास शर्मा ने बताया कि एक सितम्बर से नगरपालिका द्वारा शहर में चलित चिकित्सालय प्रारंभ कर दिया गया है। इसके तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तय कार्यक्रम अनुसार नगरपालिका द्वारा चलित चिकित्सालय की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। चलित चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. निलेश पाटीदार, डा. दीपक वास एवं उनके सहयोगी मोन्टी त्रिपाठी मरिजों की शुगर व ब्लड प्रेशर आदि की जांच करने के साथ ही अन्य जांच कर उपचार कर नि:शुल्क दवाइयों का वितरण कर रहे हैं। शर्मा ने बताया कि स्वचलित चिकित्सालय में अधिकांश सर्दी, जुकाम व वायरल फिवर के मरीज पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। नागरिकों द्वारा रोगियों को अपने ही क्षेत्र में उपचार उपलब्ध कराने के लिए नगरपालिका द्वारा प्रारंभ की गई चलित चिकित्सालय सुविधा की सराहना की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो