scriptकोरोना लॉक डाउन में भी साढ़े दस हजार मजदूर पहुुंचे अन्य राज्यों से | Neemuch Lock Down News -workers reached from other states | Patrika News
नीमच

कोरोना लॉक डाउन में भी साढ़े दस हजार मजदूर पहुुंचे अन्य राज्यों से

– 139 बसो से 10500 लोगों को पहुंचाया सुरक्षित उनके घर

नीमचApr 08, 2020 / 10:28 am

Virendra Rathod

कोरोना लॉक डाउन में भी साढ़े दस हजार मजदूर पहुुंचे अन्य राज्यों से

कोरोना लॉक डाउन में भी साढ़े दस हजार मजदूर पहुुंचे अन्य राज्यों से

नीमच। देश में कोरोना वायरस की महामारी के चलते लॉक डाउन में बॉर्डर सीज और आमजन की आवाजाही पर पाबंदी के बाद मजदूर भूखे मरने की स्थिति में अपने घर की तरफ पैदल ही रवाना हो गए थे। ऐसे हजारों मजदूरों को जिला प्रशासन ने भोजन और उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की। इस प्रकार अभी तक करीब 139 बसों के माध्यम से करीब 10 हजार 500 मजूदरों को उनके घर पहुंचाया है।

 

परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे के निर्देशन में नीमच परिवहन विभाग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए 27 तारीख से ही मोर्चा संभाल लिया और लगभग 139 बसों से 8986 से अधिक मजदूरों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया। जिसमें 27 मार्च को 18 बसो से 1172 मजदुरो को, 28 मार्च को 34 बसों में 2104 मजदूरो को, 29 मार्च को 28 बसों से 1755 मजदूरो को, 30 मार्च को 26 बसों से 1646 मजदूरो को, 31 मार्च को 15 बसों से 948 मजदूरो को, 1 अप्रैल को 8 बसो से 467 मजदूरो को, 2 अप्रैल को 3 पिकअप और 1 बस के माध्यम से 472 मजदूरो को एवं 3 अप्रैल को 6 बसों के माध्यम से 422 मजदूरो को सुरक्षित अपने घर पहुँचाया। वही नीमच प्रायवेट बस संचालको ने भी मानवता का परिचय देते हुए तुरंत वाहनों की उपलब्धता करवाई है। वही परिवहन विभाग अधिकारी प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की बस संचालको ने बस और ड्राइवरों की व्यवस्था तुरंत करते हुए रात्रि में लगभग 3 बजे तक साथ खड़े रहकर मजदूरो को पहुचाने में परिवहन विभाग का पूर्ण सहयोग किया। मानवता और एकता की मिसाल से नीमच जिला पूर्ण रूप से वर्तमान में कोरोना वायरस से सुरक्षित है। वही जिला कलेक्टर राजे और एसपी मनोज राय ने भी परिवहन विभाग की तत्परता पूर्वक कार्यवाही की सराहना की।

Home / Neemuch / कोरोना लॉक डाउन में भी साढ़े दस हजार मजदूर पहुुंचे अन्य राज्यों से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो