scriptBrahmin Samaj News भगवान परशुराम जयंती पर यहां होंगे भव्य आयोजन | Neemuch Sakal Brahmin Samaj News In Hindi | Patrika News
नीमच

Brahmin Samaj News भगवान परशुराम जयंती पर यहां होंगे भव्य आयोजन

सुबह निकलेगी वाहन रैली, शाम को होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

नीमचMar 04, 2019 / 01:42 pm

Mukesh Sharaiya

Neemuch Sakal Brahmin Samaj News In Hindi

सकल ब्राह्मण समाज की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष शैलेष जोशी।

नीमच. प्रतिवर्ष अनुसार इस साल भी श्रीपरशुराम जयंती भव्यता से मनाई जाएगी। सुबह 8 बजे शहर के प्रमुख मार्गों से वाहन रैली निकाली जाएगी। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। श्रीपरशुराम जयंती पर तीन दिवसीय आयोजन होंगे। श्रीपरशुराम मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है। अधिक से अधिक संख्या में समाजजनों से मंदिर निर्माण में सहयोग करें।

परिजनों की स्मृति में कर सकते हैं सहयोग
यह बात सकल ब्राह्मण कल्याण समिति की रविवार सुबह 11 बजे श्रीपरशुराम वाटिका के समीप आयोजित बैठक में समिति अध्यक्ष शैलेष जोशी ने कही। उन्होंने उपस्थितजनों को जानकारी दी कि 5 मई से श्रीपरशुराम जयंती महोत्सव पर तीन दिवसीय आयोजन होंगे। श्रीपरशुराम जयंती भव्य पैमाने पर मनाई जाएगी। आयोजन की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। बैठक में आज समाजजनों को दायित्व भी सौंपे गए हैं। जोशी ने बताया कि भगवान श्रीपरशुराम मंदिर का निर्माण जल्द पूरा हो सके इसके लिए आज यह बैठक आहूत की गई है। समाज के सभी सदस्यों का मंदिर निर्माण में सहयोग मिल सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए भी आज हम यहां एकत्रित हुए हैं। मेरा सभी समाजजनों से अनुरोध है कि मंदिर निर्माण में खुलेमन और मुक्तहस्त से सहयोग प्रदान करें। विप्र बंधु अपने परिजनों की स्मृति में भी मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग कर सकते हैं।

7 मई को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा
सकल ब्राह्मण कल्याण समिति अध्यक्ष जोशी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से परशुराम जंयती 5 से 7 मई (तीन दिन) तक मनाने का निर्णय लिया गया। जयंती महोत्सव के लिए 10 मार्च को परशुराम वाटिका पर कार्यालय का शुभारंभ भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 मई को सुबह 8 बजे वाहन रैली निकाली जाएगी। रैली में सिर्फ दो पहिया वहन ही शामिल रहेंगे। इसी दिन शाम 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। दूसरे दिन 6 मई को सुबह 11 कुंडी यज्ञ होगा। श्रीपरशुराम जंयती पर 7 मई को शाम 4 बजे गांधीवाटिका से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों सेे होते हुए एलआईसी चौराहे के समीप परशुराम वाटिका पर पहुंचकर समाप्त होगी। यहां भगवान श्रीपरशुराम की महाआरती होगी। इसके बाद समाजजनों के लिए सामूहिक प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

श्रीपरशुराम जयंती पर इन्हें सौंपी जिम्मेदारी
श्रीपरशुराम जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए समाजजनों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शोभायात्रा और वाहन रैली की जिम्मेदारी प्रभारी संयोजक सुरेश शर्मा, गजेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा, सुनील बागौरा, दुर्गेश शर्मा, सतीश शर्मा, पवन शर्मा, रितेश शर्मा, सुनील तिवारी, संजय शर्मा मोनू, विकास शर्मा को सौंपी गई है। महिला वाहन रैली एवं शोभायात्रा प्रभारी विद्या त्रिवेदी, मधु चतुर्वेदी, भावना पंत, आरती मेहता, कपिला पारीक, प्रीति पाराशर को दायित्व सौंपे गए हैं। भोजन व्यवस्था के प्रभारी संयोजक कन्हैयालाल शर्मा रहेंगे। सहयोगी के रूप में सत्यनारायण शर्मा, रितेश शर्मा, विकास बानसिया, मनोज शर्मा, सतीश शर्मा, राजेंद्र पाराशर, जगदीश व्यास, पंकज पारिक, राधेश्याम पारिक, राधेश्याम शर्मा रहेंगे। बैठक में उमाशंकर खले, सुरेश सन्नाटा, मुकेश शर्मा, बालमुकुंद नागर, अवध शर्मा, दिनेश पालीवाल, हेमेंद्र शर्मा, चिंटू सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो