scriptडोडा चूरा तस्करी के आरोपी में आरोप में रिमांड पर चल रहे पोस्ता दाना व्यापारी बाबू सिंधी को आज ईमान खत्म | Poppy grain trader Babu Sindhi, who is on remand on charges of smuggli | Patrika News
नीमच

डोडा चूरा तस्करी के आरोपी में आरोप में रिमांड पर चल रहे पोस्ता दाना व्यापारी बाबू सिंधी को आज ईमान खत्म

डोडा चूरा तस्करी के आरोपी में आरोप में रिमांड पर चल रहे पोस्ता दाना व्यापारी बाबू सिंधी को आज ईमान खत्म

नीमचSep 04, 2021 / 07:44 pm

Virendra Rathod

डोडा चूरा तस्करी के आरोपी में आरोप में रिमांड पर चल रहे पोस्ता दाना व्यापारी बाबू सिंधी को आज ईमान खत्म

डोडा चूरा तस्करी के आरोपी में आरोप में रिमांड पर चल रहे पोस्ता दाना व्यापारी बाबू सिंधी को आज ईमान खत्म

नीमच। नारकोटिक्स विभाग ने कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी को शनिवार को जिला अस्पताल में मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां एनडीपीएस एक्ट के विशेष न्यायाधीश राजर्वधन गुप्ता की कोर्ट ने तस्कर जय कुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी और उसके साथी मुनीम अनुराग को जेल भेजने के आदेश जारी किए हैं। जिनकी सुनवाई की अगली तारीख ९ सितंबर दी है।

उल्लेखनीय है कि शहर में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात तस्कर जय कुमार सबनानी को गिरफ्तार किया था। नारकोटिक्स विंग ने बताया कि 26 अगस्त को जय कुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की गई थी। तस्कर सबनानी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसके घर व प्रतिष्ठान सहित अन्य स्थानों पर दबिश देकर मादक पदार्थ जब्त किया गया था। गत शनिवार को नारकोटिक्स विभाग ने तस्कर बाबू को मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश किया था। जहां से उसे 4 सितंबर तक की रिमांड पर सौंपा गया था। रिमांड अवधि में तस्कर बाबू से विभाग ने सख्ती से पूछताछ की गई है। जिला अस्पताल में मेडिकल के बाद कोर्ट लेकर पहुंची टीम- कुख्यात तस्कर बाबू को नारकोटिक्स विभाग की टीम शनिवार दोपहर करीब 1 बजे जिला अस्पताल लेकर आई। यहां बाबू का मेडिकल कराया गया। इसके बाद तस्कर बाबू को लेकर कोर्ट के लिए रवाना हुई थी। जहां एनडीपीएस के विशेष न्यायालय ने तस्कर जय कुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी को उसके साथी के साथ जेल भेजने के आदेश दिए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो