scriptयोग के साथ कोरोना बचाव में जुटी समाजसेवी श्वेता जोशी | Shweta Joshi, a philanthropist engaged in rescue of Corona with yoga | Patrika News
नीमच

योग के साथ कोरोना बचाव में जुटी समाजसेवी श्वेता जोशी

योग के साथ कोरोना बचाव में जुटी समाजसेवी श्वेता जोशी

नीमचJun 29, 2020 / 09:02 am

Virendra Rathod

योग के साथ कोरोना बचाव में जुटी समाजसेवी श्वेता जोशी

योग के साथ कोरोना बचाव में जुटी समाजसेवी श्वेता जोशी

नीमच। कोरोनाकाल में जहां हर एक अपनी सेवाएं देने में जुटा है, वहीं शहर की समाजसेवी श्वेता जोशी ने योग के माध्यम से महिलाओं की इम्युनिटी स्ट्रांग करने के साथ कोरोना से लडऩे के सशक्त बना रही है। आज वह करीब 50-60 महिलाओं को ऑनलाइन योगाभ्यास करा रही है। वहीं कोरोना बचाव के लिए जागरूकता दे रही है।

पत्रिका से बातचीत के दौरान श्वेता पति मनीष जोशी ने बताया कि कोरोनाकाल में वह महिलाओं को ऑनलाइन योगाभ्यास कराकर उनकी शारीरिक दक्षता को मजबूत करने का काम कर रही है। इतना ही नही जिला न्यायालय में पैरालीगल वालिंटेयर के रूप में जुड़कर भी सेवाएं दे रही है। वहीं आमजन में पहुंचकर सोशल डिस्टेंस और इम्युनिटी मजबूत करने की सीख दे रही है। इतना ही नहीं गरीब बस्ती में पहुंचकर भोजन वितरण और सेनेटाइजर तथा मास्क वितरित कर रही है। जिससे कोरोना से बचाव हो सके। उन्होंने अपने समय को बांट रखा है। दो घंटे योगाभ्यास और आठ घंटे वह समाजसेवा को देती है। उनके साथ कई उनकी साथी भी इस सेवा में जुटी है।

Home / Neemuch / योग के साथ कोरोना बचाव में जुटी समाजसेवी श्वेता जोशी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो