scriptग्रामीणों को मिली औद्योगिक कॉरीडोर की सौगात | Villagers get relief from industrial corridors | Patrika News
नीमच

ग्रामीणों को मिली औद्योगिक कॉरीडोर की सौगात

१० लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन विधायक दिलीपसिंह परिहार ने किया भूमिपूजन

नीमचJan 22, 2018 / 11:44 pm

harinath dwivedi

patrika

सामुदायिक भवन का भूमि पूजन करते हुए विधायक दिलीपसिंह परिहार।

नीमच. औद्योगिक कॉरीडोर क्षेत्र धामनिया में ग्रामीणों को एक और सौगात मिली है। ग्रामीणों की लम्बे से की जा रही मांग अनुसार सोमवार को क्षेत्र में सामुदायिक भवन का भूमि पूजन विधायक दिलीपसिंह परिहार द्वारा किया गया। भवन निर्माण पर करीब १० लाख रुपए की लागत आएगी। विधायक परिहार और जनपद पंचायत नीमच अध्यक्ष जगदीश गुर्जर ने सामुदायिक भवन को विधिवत भूमि पूजन किया।
सोमवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विधायक परिहार ने ग्राम धामनियावासियों को सामुदायिक भवन की सौगात दी। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक परिहार ने कहा कि धामनिया में औद्योगिक कॉरिडोर की सौगात क्षेत्र के विकास में मिल का पत्थर साबित होगी। दक्षिण मंडल में अनेकों विकास के कार्य किए हैं। चीताखेड़ा में अस्पताल बनाया। इससे ग्रामीणों को अच्छी इलाज की व्यवस्था हो सके। जीरन में जल्द कॉलेज बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने घोषणा की। बड़ी संख्या में क्षेत्र में जनधन के खाते खोले गए। ग्राम को जोडऩे वाली रोड को भी डबल बनाया जाएगा। जिलाध्यक्ष हेमंत हरित, मंडलध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी, जिलापंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस के बादल रावल ओर कन्हैयालाल रावल ने पार्टी की सदस्यता ली। सभी का विधायक परिहार ने माला पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए बादल ने कहा कि भाजपा जो कहती है वो ही करती है। प्रधानमंत्री जिस तरह देश के विकास में कार्य कर रहे हैं इससे हर वर्ग को काफी लाभ होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों का कहना था कि सामुदायिक भवन बनने से ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी। अब लोगों को आयोजन के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत हरित, जिलापंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, जनपद अध्यक्ष जगदीश गुर्जर, दक्षिण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह भाटी, जिला महामंत्री वीरेंद्र पाटीदार, आशाबाई पवन भील, मनोहरसिंह सोलंकी, शुभम शर्मा, दुर्गाशंकर मेघवाल, मनोहर रावत, संतोष पंजाबी, लक्ष्मण शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, अनिल शर्मा, कृष्णा कुंवर, श्यामसिंह देवड़ा, सूरज शर्मा, सुरेश नागदा सहित ग्रामवासी रहे उपस्थित। स्वागत भाषण और कार्यक्रम का संचालन मनोहरसिंह सोलंकी ने किया।

Home / Neemuch / ग्रामीणों को मिली औद्योगिक कॉरीडोर की सौगात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो