scriptइस कॉलेज के विद्यार्थी रहे सबसे आगे, यहां गूंजे साहित्य, समाज और संस्कृति के प्रश्न | youth festival neemuch | Patrika News
नीमच

इस कॉलेज के विद्यार्थी रहे सबसे आगे, यहां गूंजे साहित्य, समाज और संस्कृति के प्रश्न

इस कॉलेज के विद्यार्थी रहे सबसे आगे, यहां गूंजे साहित्य, समाज और संस्कृति के प्रश्न

नीमचOct 13, 2019 / 10:32 pm

Subodh Tripathi

नीमच. जिला स्तरीय युवा उत्सव में शनिवार को साहित्य, समाज, संस्कृति, संविधान, राजनीति, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल आदि से संंबंधित प्रश्न जब विद्यार्थियों से किए तो वे उत्साहित होकर जवाब देने में पीछे नहीं हट रहे थे। इससे जहां एक ओर विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़ रहा था, वहीं उन्हें अपने जनरल नॉलेज का भान भी हो रहा था। शनिवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव में प्रश्नमंच के साथ ही गायन, वादन प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

पीजी कॉलेज में आयोजित प्रश्नमंच प्रतियोगिता में दस चक्रों का आयोजन किया गया। जिसमें जूरी के अध्यक्ष के रूप में डॉ. केएल जाट, सदस्य डॉ. वीके ओझा तथा डॉ. दीपिका जैन ने दायित्व निर्वहन किया। कार्यक्रम में डॉ वीके जैन, डॉ रमेश चौहान, डॉ आरसी जैन , डॉ बीके दानगढ़, डॉ सीपी पंवार, डॉ. प्रभावती भावसार, प्रो अपर्णा रे, अतिथि विद्वान डॉ आइरिस रामनानी, डॉ रूपलाल मेघवाल, डॉ रेखा साहू, आयुषी जिंदल, डॉ नवीन सक्सेना, डॉ कमलेश पाटीदार, सुरेश गेहलोत, डा. यादवेंद्र सिंह सोलंकी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर क्विज मास्टर डॉ. संजय जोशी एवं डॉ. जेसी आर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया। विजेता प्रतिभागी अगले माह 3 एवं 4 नवंबर को विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में नीमच जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। 14 अक्टूबर को जाजू कॉलेज में सुबह 10 से 12 में पोस्टर निर्माण, 12 से 2 में क्ले मॉडलिंग व दोपहर 02 से 4 बजे तक कौलाज प्रतियोगिताओं के साथ ही जिला स्तरीय युवा उत्सव का समापन होगा। इसके बाद विजेता प्रतिभागी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन करेंगे।

प्रश्नमंच में यह रहे अव्वल
जिला स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में ललित नागदा बीए अंतिम वर्ष , टीना माली बीएससी अंतिम वर्ष एवं पूजा पाटीदार एमएससी प्रथम सेमेस्टर रसायन शास्त्र की टीम ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ एलएन शर्मा एवं प्रतियोगिता संयोजक डॉ संजय जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल तीन टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्नों के 10 राउंड आयोजित किए गए थे।
19 महाविद्यालयों में पीजी कॉलेज सबसे अव्वल
जिला स्तरीय युवा उत्सव में जिले के सभी करीब 19 महाविद्यालयों में लीड कॉलेज स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थी सबसे अधिक संख्या में आगे रहे हैं। डॉ. संजय जोशी ने बताया कि कुल 16 विधाओं में आयोजित प्रतियोगिताओं में 12 विधाओं में पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रथम रहकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। महाविद्यालय के अक्षय सिंह परिहार ने वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा ज्योति रेगर ने सुंदर और आकर्षक रांगोली बनाकर जिले में प्रथम स्थान बनाया। इसी क्रम में प्रियंका सिसोदिया ने कार्टूनिंग प्रतियोगिता में चन्द्रयान 2 विषय पर आकर्षक कार्टूनिंग बनाते हुए जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया। स्पॉट पेंटिंग में भी सामाजिक मुद्दे विषय पर सुन्दर पेंटिंग कर प्रथम स्थान पर रही। समूह गायन पाश्चात्य प्रतियोगिता में भी स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय की टीम ने प्रियंका सिसोदिया की अगुवाई में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार मिमिक्री, माइम, एकांकी और स्किट प्रतियोगिता में महाविद्यालय के दल ने दो प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें स्किट प्रतियोगिता के अंतर्गत नेहा शुक्ला, निकिता यादव, चंदा पाटीदार एवं अनमोल यादव का समूह प्रथम रहा । एकांकी प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रज्ञा शर्मा, इंद्रजीत सिंह ,अनमोल यादव, अलीशा चंदा, अमन सिंह, रोहित, हर्षित चौधरी एवं करिश्मा ने सुंदर एवं बेहतरीन अभिनय करते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो