scriptदिल्ली यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, 13 और 15 अगस्त को ये रास्ते रहेंगे बंद | Advisory issue Delhi Traffic Police,13-15Aug will Stay off these roads | Patrika News
नई दिल्ली

दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, 13 और 15 अगस्त को ये रास्ते रहेंगे बंद

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 15 अगस्त को होने वाले समारोह के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि सड़कों पर किसी तरह की कोई अव्यवस्था न फैले। ट्रैफिक पुलिस ने खास तौर पर लाल किला तक जाने वाले विभिन्न रूटों को डाइवर्ट किया है तो वहीं कई नए रास्तों को आम जनता के लिए बंद भी किया गया है।

नई दिल्लीAug 11, 2018 / 09:58 pm

Anil Kumar

दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, 13 और 15 अगस्त को ये रास्ते रहेंगे बंद

दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, 13 और 15 अगस्त को ये रास्ते रहेंगे बंद

नई दिल्ली। तीन दिन बाद देशभर में 71वां स्वतंत्रता दिवस बहुत हीं धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर देशभर में तैयरियां जोरों पर हैं। इन सबके बीच राजधानी दिल्ली में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। चाहे वह सुरक्षा व्यवस्था की बात हो या फिर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की बात। बता कें कि राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त के दिन किसी भी तरह से किसी भी नागरिक को कोई असुविधा न हो इसके लिए विशेष प्रबंध किया जा रहा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 15 अगस्त को होने वाले समारोह के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि सड़कों पर किसी तरह की कोई अव्यवस्था न फैले। ट्रैफिक पुलिस ने खास तौर पर लाल किला तक जाने वाले विभिन्न रूटों को डाइवर्ट किया है तो वहीं कई नए रास्तों को आम जनता के लिए बंद भी किया गया है।

इस स्‍वतंत्रता द‍िवस पर मेवाड़ में 51 हजार तिरंगे लहराकर बनाएंगे कीर्तिमान..और यहां लहराएगा 104 फीट ऊंचा त‍िरंगा

फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से भी सभी रूट डायवर्ट

आपको बता दें कि सोमवार 13 अगस्त को लालकिला में होने वाले समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से भी सभी रूट डायवर्ट किए गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात सुविधा के लिए एक नया एडवाइजरी जारी किया है। इस नए एडवाइजरी में उन रास्तों का जिक्र किया गया है जिसका इस्तेमाल सोमवार 13 अगस्त और बुधवार 15 अगस्त को किया जाना है। साथ हीं उन रास्तों को बारे में भी बताया गया है जिनके इस्तेमाल से बचना है। बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लालकिला के आस-पास की सड़कों को 15 अगस्त सुबह 4 बजे से लेकर दिन के 11 बजे तक के लिए बंद रहेगा।

https://twitter.com/dtptraffic/status/1028201192734617600?ref_src=twsrc%5Etfw

13 अगस्त और 15 अगस्त को ये रास्ते रहेंगे बंद

आपको बता दें कि दिल्ली यातायात पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक कुछ रास्ते बंद रहेंगे। आम लोग इन रास्तों के इस्तेमाल से बचें। नए एडवाइजरी के मुताबिक ये रास्ते 13 और 15 अगस्त को बंद रहेंगे। इन सड़कों पर केवल वही लोग जा पाएंगे जिनके पास गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया निमंत्रण पत्र या फिर गाड़ी पर पार्किंग लेबल लगा होगा। बता दें कि ये रास्ते सुबह 4 बजे से लेकर दिन के 11 बजे तक बंद रहेंगे। ये रास्ते हैं-

– चांदनी चौक से लालकिला

– नेता जी सुभाष मार्ग से दिल्ली गेट

– एसपी मुख़र्जी मार्ग से यमुना बाजार

– रिंगरोड से नेताजी सुभाष मार्ग

– दरियागंज से रिंगरोड

– जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल

Independence Day 2018 क्रांति की आराधना के लिए रामप्रसाद बिस्मिल के साथ कई क्रांतिकारियों ने ली थी यहां शरण, पढ़िये रोचक कहानी

पुलिस ने दी इन रास्तों से भी बचने की हिदायत

इसके अलावा दिल्ली यातायात पुलिस ने आम लोगों को इन रास्तों के इस्तेमाल से भी बचने की हिदायत दी है। नए एडवाइजरी के मुताबिक तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुरशाह ज़फर मार्ग, सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, रिंग रोड, ISBT ब्रिज से बचने के लिए कहा गया है। बता दें कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने 14 अगस्त रात 11 बजे से 15 अगस्त सुबह 11 बजे तक दिल्ली के किसी भी बॉर्डर से भारी कमर्शियल वाहन की आवाजाही पर रोक लगा दी है। हालांकि ISBT बस टर्मिनल से चलने वाले अंतर्राज्कीय बसें 15 अगस्त सुबह 9 बजे के बाद चल सकेंगी। बता दें कि आतंकी हमले को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है और किसी तरह से भी कोई चूक नहीं होने देना चाहती है।

Home / New Delhi / दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, 13 और 15 अगस्त को ये रास्ते रहेंगे बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो