scriptदिल्ली का अफगानिस्तान दूतावास स्थाई रूप से बंद | Afghanistan embassy in Delhi permanently closed | Patrika News
नई दिल्ली

दिल्ली का अफगानिस्तान दूतावास स्थाई रूप से बंद

– दो माह से बंद था कामकाज

नई दिल्लीNov 24, 2023 / 09:26 pm

Suresh Vyas

दिल्ली का अफगानिस्तान दूतावास स्थाई रूप से बंद

दिल्ली का अफगानिस्तान दूतावास स्थाई रूप से बंद

नई दिल्ली। पिछले दो महीनों से बंद इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान के दूतावास ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित अपना राजनयिक मिशन स्थायी रूप से बंद करने की घोषणा कर दी। साथ ही भारत से दूतावास भवन पर अफगान गणराज्य का ध्वज फहराने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया है। इससे पहले दूतावास ने गत 30 सितंबर को संचालन बंद करने का फैसला लिया था। इसके बाद से यहां कोई कामकाज नहीं हो रहा था।

भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुंडजे ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर दो पृष्ठों का बयान जारी कर राजनयिक मिशन स्थाई रूप से बंद करने की घोषणा की। इसमें कहा गया कि तालिबान और भारत सरकार, दोनों की ओर से नियंत्रण त्यागने के लगातार दबाव को देखते हुए दूतावास को एक कठिन विकल्प चुनना पड़ा। अब भारत में अफगान गणराज्य का कोई राजनयिक नहीं है। दूतावास में सेवाएं देने वाले कार्मिक अन्य देशों में सुरक्षित पहुंच गए हैं। भारत में मौजूद एकमात्र व्यक्ति तालिबान से जुड़े राजनयिक हैं, जो उनकी नियमित ऑनलाइन बैठकों में भाग ले रहे हैं।

मामुंडजे ने कहा है कि अफगानिस्तान दूतावास को भारत सरकार की ओर से मिल रही लगातार चुनौतियों के कारण 23 नवंबर से नई दिल्ली में अपना राजनयिक मिशन स्थायी रूप से बंद करने की घोषणा करते हुए खेद है।

बयान में कहा गया है कि अफगान गणराज्य के राजनयिकों ने मिशन को पूरी तरह से भारत सरकार को सौंप दिया है। अब यह भारत सरकार पर निर्भर करता है कि वह मिशन के भाग्य का फैसला करे, चाहे इसे बंद रखा जाए या इसे तालिबान के राजनयिकों को सौंपने की संभावना वाले विकल्पों पर विचार किया जाए। इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान की ओर से नियुक्त राजनयिकों की जिम्मेदारी आधिकारिक तौर पर समाप्त हो गई है।

Hindi News/ New Delhi / दिल्ली का अफगानिस्तान दूतावास स्थाई रूप से बंद

ट्रेंडिंग वीडियो