नई दिल्ली

कश्मीर में तैनात अधिकारियों को अमित शाह के दो-टूक, जिसे डर लगता है वो ट्रांसफर ले लें

गृह मंत्री अमित शाह ने सेना को कश्मीर से आतंकवाद को खत्म करने का आदेश किया है। उन्होंने यह भी कहा जिन अधिकारियों को डर लगता है उन्हें कश्मीर में काम नहीं करना चाहिए, ऐसे अधिकारी किसी दूसरी जगह ट्रांसफर ले सकते हैं।

नई दिल्लीOct 26, 2021 / 11:57 pm

Nitin Singh

amit shah says to officials who can not fight terrorism take transfer

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आंतकी घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। आतंकी इन दिनों आम नागरिकों और प्रवासी मजदूरों को निशाना बना रहे हैं। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने घाटी का दौरा किया। गृह मंत्री के तीन दिवसीय दौरे को लेकर घाटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान अमित शाह ने जवानों को आतंकियों का कश्मीर से खात्मा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
जो आतंकवाद से नहीं लड़ सकता वो ट्रांसफर ले ले
बता दें कि इस उच्च स्तरीय बैठक में अमित शाह ने पहले खूफिया विभाग के प्रमुखों को संबोधित किया और उनसे जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को रोकने के कारगर उपायों के बारे में पूछा। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय अधिकारी इंटेलीजेंस की तरफ से दी गई इनफॉर्मेशन पर कार्य नहीं करना चाहते। इस पर अमित शाह ने कहा कि जिन अधिकारियों को डर लगता है उन्हें कश्मीर में काम नहीं करना चाहिए, ऐसे अधिकारी किसी दूसरी जगह ट्रांसफर ले सकते हैं।
दरअसल, गृह मंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान शनिवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की और सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में उनके साथ उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना, अर्ध सैनिक बलों और खूफिया एजेंसी के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान घाटी से आतंकियों का खात्मा करने के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा हुई। फिलहाल गृहमंत्री अपने तीन दिवसीय दौरे से वापस आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें

तमिलनाडु में पटाखों की दुकान में लगी आग, 5 की मौत कई घायल

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में इन दिनों आतंकी घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। बीते कुछ दिनों में आतंकियों ने कई आम नागरिकों और प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया। इसके चलते रोजगार की तलाश में कश्मीर गए प्रवासी मजदूरों में खौफ का माहौल है और वे घर वापसी कर रहे हैं। वहीं कश्मीर में हो रही इन हत्याओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। विपक्ष का कहना है कि सरकार कश्मीर को संभालने में नाकाम साबित हुई है।

Home / New Delhi / कश्मीर में तैनात अधिकारियों को अमित शाह के दो-टूक, जिसे डर लगता है वो ट्रांसफर ले लें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.