scriptतस्वीरें : पेरू में पहाड़ी से गिर गई बस, 48 यात्रियों की मौत | bus over cliff in Peru | Patrika News
नई दिल्ली

तस्वीरें : पेरू में पहाड़ी से गिर गई बस, 48 यात्रियों की मौत

बचाव कार्य में ऐसे जुटा प्रशासन।

नई दिल्लीJan 03, 2018 / 04:09 pm

Navyavesh Navrahi

peru bus crash
लिमा। पेरू की राजधानी लिमा के उत्तर में स्थित तेज घुमावदार राजमार्ग पर एक ट्रक से टक्कर के बाद यात्रियों से भरी बस पहाड़ी से नीचे गिर गई। बस पहाड़ी से 100 मीटर नीचे गिरी और समुद्र किनारे चट्टानों पर पलट गई। इसमें 48 लोगों के मारे जाने की खबर है। एक रिपोर्ट के अनुसार- हादसे में कुछ लोगों को बचा लिया गया है।
एक रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि बस हुआचो से 55 यात्रियों को लेकर लीमा आ रही थी। उसी दौरान हादसा हुआ। गृह मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया है कि- टना में कम से कम 48 लोग मारे गए हैं। जबकि इससे पहले अधिकारियों ने 36 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की थी।
पुलिस के अनुसार- ज्वार—भाटा और लहरों के बस तक पहुंचने के कारण रात में शवों को निकालने का काम बंद कर दिया गया था। पुलिस हेलीकॉप्टर ने कुछ बचावकर्मियों को सीधे बस के पास उतारा, जबकि अन्य को पैदल ही वहां तक पहुंचाया गया।
पुलिस के मुताबिक जहां हादसा हुआ, वहां एक खतरनाक घुमाव है। पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो