scriptकांग्रेस का आरोप: BJP ने रुकवाई महंगाई हटाओ रैली, अब होगी नई जगह | Congress's allegation: BJP has stopped the rally to remove inflation, | Patrika News
नई दिल्ली

कांग्रेस का आरोप: BJP ने रुकवाई महंगाई हटाओ रैली, अब होगी नई जगह

भाजपा ने महंगाई हटाओ रैली की मंजूरी करवाई निरस्त, अब जयपुर में होगी-कांग्रेस
12 दिसंबर की रैली को लेकर कांग्रेस का आरोप

नई दिल्लीDec 01, 2021 / 07:57 pm

Shadab Ahmed

कांग्रेस का आरोप: BJP ने रुकवाई महंगाई हटाओ रैली, अब होगी नई जगह

कांग्रेस का आरोप: BJP ने रुकवाई महंगाई हटाओ रैली, अब होगी नई जगह

नई दिल्ली। कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने केंद्र की भाजपा सरकार की तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह देश की पहली ऐसी सरकार है जो ना तो सांसदों की बात सुनना चाहती, ना ही संसद की। उन्होंने कहा कि महंगाई के खिलाफ दिल्ली में 12 दिसंबर को होने वाली देशव्यापी रैली को भाजपा ने साजिश कर निरस्त करवा दिया। अब इस रैली को राजस्थाान की राजधानी जयपुर में आयोजित की जाएगी।

वेणुगोपाल ने बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में समूचा विपक्ष कमरतोड़ महंगाई, बेतहाशा बेरोजग़ारी, डूबती अर्थव्यवस्था, किसान-मज़दूरों की अथाह पीड़ा व दलितों-आदिवासियों-पिछड़ों-अल्पसंख्यकों के अधिकारों के दमन के महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस करना चाहता है, तो मोदी सरकार एक सोचे समझे षड्यंत्र के तहत संसद को खुद ही नहीं चलने देती। अब पत्रकारों को भी संसद की कार्यवाही पत्रकार दीर्घा से देखने के लिए सडक़ों पर आंदोलन करना पड़ रहा है। आज कमरतोड़ महंगाई देश के हर व्यक्ति के लिए एक गंभीर संकट है। महंगाई रोकने की बजाय आए दिन मोदी सरकार कीमतें बढ़ा और टैक्स लगा वसूली कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस 12 दिसंबर को दिल्ली में महंगाई हटाओ रैली करने का कार्यक्रम था। काफी मशक्कत के बाद सरकार ने द्वारका में रैली की अनुमति दी। अब जब रैली की तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही है तो एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत मोदी सरकार ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर दबाव बनाकर द्वारका में होने वाली रैली की अनुमति को खारिज करवा दिया। वेणुगोपाल ने कहा कि हम न झुकने वाले हैं, न डरने वाले हैं। इसलिए पार्टी ने निर्णय किया है कि अब यह रैली को ही जयपुर में होगी।

Home / New Delhi / कांग्रेस का आरोप: BJP ने रुकवाई महंगाई हटाओ रैली, अब होगी नई जगह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो