नई दिल्लीPublished: Jan 04, 2022 08:36:55 pm
Vivek Shrivastava
- मुख्यमंत्री केजरीवाल, रणदीप, दीपेंद्र और मनोज तिवारी संक्रमित
- बस और मेट्रो फूल केपिसिटी से चलेंगी
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी मंगलवार को कोरोना संक्रमित हो गए है। केजरीवाल के अलावा कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। संक्रमितों की संख्या में इजाफे के चलते दिल्ली डिजास्टर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। दिल्ली में कोरोना के नए वेरियेंट ओमीक्रोन के चलते पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। हालांकि, दिल्ली में अभी सामने आए मामले ज्यादा गंभीर नहीं हैं। अस्पतालों में भी बेड खाली हैं।