नई दिल्ली

दिल्ली सरकार ने जारी की 106 दागी डॉक्टरों की सूची, बड़े अस्पतालों के निदेशक भी शामिल

विजिलेंस रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दागी डाक्टरों की एक सूची जारी की गई है जिसके बाद से पूरी दिल्ली में डॉक्टरों के बीच जैसे सनसनी फैल गई है।

नई दिल्लीJul 19, 2018 / 03:46 pm

Anil Kumar

दिल्ली सरकार ने जारी की 106 दागी डॉक्टरों की सूची, बड़े अस्पतालों के निदेशक भी शामिल

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए एक रिपोर्ट के बाद राजधानी दिल्ली में खलबली मच गई है। दरअसल विजिलेंस रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दागी डाक्टरों की एक सूची जारी की गई है जिसके बाद से पूरी दिल्ली में डॉक्टरों के बीच जैसे सनसनी फैल गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इस सूची में दिल्ली सरकार अस्पतालों में तैनात 106 डॉक्टरों को शामिल किया है। सबसे हैरानी की बात यह है कि दिल्ली सरकार के बड़े अस्पतालों में शुमार लोकनायक अस्पताल, चाचा नेहरू, अरुणा आसफ अली अस्पताल के निदेशक भी शामिल हैं। बता दें कि दो दिन पहले दिल्ली सरकार के डॉक्टरों ने मुख्य सचिवों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिकायत की थी। यब बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकरा के अफसरों ने यह सूची जारी कर दिया है।

दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपाल की गाड़ियों में लगाई जाए नंबर प्लेट

डॉक्टरों के बीच मची खलबली

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से जारी दारी डॉक्टरों की सूची के बाद खलबली मच गई है। डॉक्टर आनन-फानन में एक-दूसरे को स्वास्थ्य विभाग की सूची वाट्सएप के जरिए साझा कर रहे हैं। देखते ही देखते यह सूची दिल्ली सरकार के सभी 34 अस्पतालों तक फैल गई। कुछ डॉक्टरों का कहना है कि यह नई सूची हैै। क्योंकि इससे पहले भी एक सूची तैयार की गई थी जिसमें 102 डॉक्टरों के नाम शामिल थे। हालांकि बीते 6 जुलाई को विजिलेंस की ओर से स्वास्थ्य विभाग को भेजे पत्र में 4 अन्य डॉक्टरों के नाम का भी जिक्र किया है।

दिल्ली: धूप-बारिश के खेल के बीच उमस भरी गर्मी जारी, पारा 28 डिग्री सेल्सियस

विजिलेंस रिपोर्ट के आधार पर जारी किया गया है सूची

आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव जेपी शर्मा की ओर से अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों एवं निदेशकों को भेजे गए पत्र में 106 डॉक्टरों के नाम जारी कर दिया। बता दें कि इस सूची में विजिलेंस जांच का हवाला दिया गया है।इस पत्र में दोषियों पर कार्रवाई के लिए संबंधित अस्पताल प्रबंधन को ही अधिकार दिए गए हैं। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस सूची में कुछ अस्पतालों के निदेशक ही इस सूची में शामिल हैं। इसलिए अब यह सवाल उठना लाजिमी है कि सूची में शामिल डॉक्टर ही अपने आप को कैसे दोषी सिद्ध कर पाएंगे।

एयर होस्टेस सुसाइड मामले में नया खुलासा, घटना के दिन आरोपी पति ने किया था ऐसा काम…

कई डॉक्टरों ने भ्रामक जानकारी देकर किए विदेशी दौरे

आपको बता दें कि दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी किए गए दागी डॉक्टरों में से कई ने भ्रामक जानकारी देकर निजी कंपनियों के ऑफर पर परिवार समेत विदेशों के दौरे किए। इसके अलावे कुछ डॉक्टरों ने निजी कंपनियों के साथ मिलकर अस्पताल के टेंडर अपने नाम कर लिए। बता दें कि लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेसी पासी पर सिर्फ दो कंपनियों को ही सारे टेंडर देने के आरोप लगे थे। इसके अलावा चाचा नेहरू अस्पताल के निदेशक डॉ. अनूप मोहता पर एक सीनियर रेजीडेंट की फर्जी तरीके से नियुक्ति करने का मामला है। इन सबके अलावे अरुणा आसफ अली अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीपी कौशल पर फोटोकॉपी मशीन की खरीदी में गड़बड़ी सामने आई है। हालांकि विजिलेंस ने फिलहाल उन्हें चेतावनी देकर भविष्य में सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

Home / New Delhi / दिल्ली सरकार ने जारी की 106 दागी डॉक्टरों की सूची, बड़े अस्पतालों के निदेशक भी शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.