scriptबॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के महानिदेशक ने की सीमा सुरक्षाबल के अफ़सरों से शिष्टाचार मुलाक़ात | Director General of Border Guard Bangladesh paid courtesy call on Bord | Patrika News
नई दिल्ली

बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के महानिदेशक ने की सीमा सुरक्षाबल के अफ़सरों से शिष्टाचार मुलाक़ात

– भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों के अफ़सरों की बैठक

नई दिल्लीApr 04, 2024 / 12:52 pm

anurag mishra

BSF

,

अनुराग मिश्रा

नई दिल्ली। बांग्लादेश सीमा गार्ड के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद अशरफुज्जमां सिद्दीक़ी दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पेट्रापोल स्थित भारत बांग्लादेश सीमा पर पहुँचे। महानिदेशक बीजीबी के दक्षिण-पश्चिम स्थित पोस्ट के जेस्सोर स्थित मुख्यालय का निरीक्षण करने आए थे।

इसी दौरान उन्होंने अपने सरकारी प्रतिनिधि मंडल के साथ बीएसएफ़ के अफ़सरों से मुलाक़ात की। बीजीबी के महानिदेशक का स्वागत सीमा सुरक्षा बल के DIG डीआईजी ए के आर्या ने किया। उनके साथ किया DIG सेक्टर मुख्यालय BSF कोलकाता और सीमा सुरक्षा बल के अन्य अफ़सर भी मौजूद रहे रहे। महानिदेशक बीजीबी का सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बंगाली मिठाई खिलाकर मुँह मीठा किया।

BSF

स्वागत और शिष्टाचार के बाद दोनों देशों के अफ़सरों ने सीमा पर चल रही गतिविधियों को लेकर बातचीत की तथा सीमा पर आने वाली परेशानियों को लेकर एक बैठक की। बीजीबी के महानिदेशक ने सीमा पर आपसी समझ और परस्पर सहयोग के ज़रिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ाने की बात कही। अवैध कामों को रोकने, आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने को लेकर संबंध और बेहतर समन्वय बनाने की बात कही।

Home / New Delhi / बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के महानिदेशक ने की सीमा सुरक्षाबल के अफ़सरों से शिष्टाचार मुलाक़ात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो