scriptGoogle लाएगा अपना ‘TikTok’!, Firework खरीदने में दिखाई रुचि | Google to reportedly acquire TikTok-like app Firework | Patrika News
नई दिल्ली

Google लाएगा अपना ‘TikTok’!, Firework खरीदने में दिखाई रुचि

Google: गूगल ( Google ) ने यूएस-आधारित सोशल वीडियो ऐप फायरवर्क ( Firework ) खरीदने में रुचि दिखाई है। यह ऐप उपयोगकर्ताओं को चीनी ऐप टिकटॉक ( TikTok ) की…

नई दिल्लीOct 05, 2019 / 09:46 pm

Nitin Bhal

Google लाएगा अपना ‘TikTok’!, Firework खरीदने में दिखाई रुचि

Google लाएगा अपना ‘TikTok’!, Firework खरीदने में दिखाई रुचि

नई दिल्ली. गूगल ( Google ) ने यूएस-आधारित सोशल वीडियो ऐप फायरवर्क ( Firework ) खरीदने में रुचि दिखाई है। यह ऐप उपयोगकर्ताओं को चीनी ऐप टिकटॉक ( TikTok ) की तरह छोटे वीडियो शेयर करने देता है। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीनी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो ने भी फायरवर्क प्राप्त करने में रुचि दिखाई थी, लेकिन गूगल बातचीत में आगे है। पिछले महीने भारत में प्रवेश करने वाले रेडवुड सिटी, कैलिफ़ोर्निया के फ़ायरवर्क का मूल्य इस वर्ष के शुरू में एक फंड-राउंडिंग में 100 मिलियन डॉलर से अधिक था। बता दें कि टिकटॉक की बीजिंग स्थित पेरेन्ट कम्पनी बाइटडांस का मूल्य लगभग 75 बिलियन डॉलर है। फायरवर्क लूप नाउ टेक्नोलॉजीज द्वारा बनाए गए ऐप का हिस्सा है, जो एक स्टार्ट-अप है।

है टिकटॉक जैसा ही

Google लाएगा अपना ‘TikTok’!, Firework खरीदने में दिखाई रुचि

फायरवर्क उपयोगकर्ताओं को 30-सैकंड के वीडियो बनाने और शेयर करने करने की सुविधा देता है। वर्तमान में यह ऐप एक मिलियन से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ताओं के साथ आईओएस और एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। भारत में फायरवर्क ने सुनील नायर को सीईओ और एमडी के रूप में नियुक्त किया है।

फेसबुक भी नहीं पीछे

Google लाएगा अपना ‘TikTok’!, Firework खरीदने में दिखाई रुचि

पिछले साल नवंबर में फेसबुक ने भी लैक्सो नामक एक स्टैंड-अलोन ऐप जारी किया था, जो टिकटोक के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए था। इसके अलावा, फेसबुक ने हाल ही में एक प्रमुख पोर्टफोलियो के लिए गूगल के पूर्व कर्मचारी जेसन टॉफ को अपनी टीम में शामिल किया है। ऐसे में कंपनी के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह अपने लघु वीडियो-शेयरिंग ऐप के वैश्विक लॉन्च की तैयारी कर रही है।

Home / New Delhi / Google लाएगा अपना ‘TikTok’!, Firework खरीदने में दिखाई रुचि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो