scriptफैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत, परिजनों ने फैक्ट्री मालिकों से की मुआवजे की मांग | Man died by electric current at amet, rajsamand | Patrika News
राजसमंद

फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत, परिजनों ने फैक्ट्री मालिकों से की मुआवजे की मांग

जिले के आमेट थाना क्षेत्र के ताणवाण में फैक्ट्री में कार्यरत एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई।

राजसमंदMar 30, 2017 / 02:02 pm

madhulika singh

जिले के आमेट थाना क्षेत्र के ताणवाण में फैक्ट्री में कार्यरत एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, कल्पना मार्बल पर दिनेश गुर्जर कई समय से काम करता था। गुरूवार को पत्थर ट्रोली पर विद्युत तार को जोडऩे के दौरान करंट की चपेट में आ गया जिसे तुरन्त आमेट चिकित्सालय लाया गया जहां इलाज के दौरान मौत दो गई।
READ MORE :पुलिस को देख तस्कर जंगल में छोड़ भागे कार, कार से मिला 21 लाख का डोडा-चूरा

 सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया। वहीं परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करा फैक्ट्री मालिक से मुआवजे की मांग की जहां पर मुआवजा देने पर समझौता होने व काफी समझाइश के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

Home / Rajsamand / फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत, परिजनों ने फैक्ट्री मालिकों से की मुआवजे की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो