scriptजिन्होंने गैस सब्सिडी छोड़ी उनको मिला प्रधानमंत्री का पत्र | Prime Minister letter to left gas subsidy | Patrika News
नई दिल्ली

जिन्होंने गैस सब्सिडी छोड़ी उनको मिला प्रधानमंत्री का पत्र

– पत्रिका ने भी अभियान चला किया था प्रेरित

नई दिल्लीMay 30, 2017 / 07:48 am

भवानी सिंह

barmer

barmer

गैस सब्सिडी छोडऩे वाले जिले के समर्थ उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धन्यवाद पत्र भेजे हैं। जिले में तीन हजार के करीब उपभोक्ताओं को यह पत्र मिले हैं।प्रधानमंत्री ने 27 मार्च 2015 को लोगों का आह्वान किया था कि जो सामथ्र्यवान है वे गैस सब्सिडी छोड़ दें और इसका लाभ जरूरतमंद लोगों को मिलेगा। 
प्रधानमंत्री के इस आह्वान बाद पत्रिका ने स्थानीय स्तर पर अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित किया था कि वे गैस सब्सिडी छोडऩे को आगे आए। जिले में इसका असर नजर आया और करीब तीन हजार लोगों ने जिलेभर में गैस सब्सिडी छोड़ी। इसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आम आदमी शामिल रहे। 
गैस सब्सिडी छोडऩे वाले उपभोक्ताओं को अब एक अनूठी खुशी मिल रही है। इनके नाम से प्रधानमंत्री की ओर से पत्र भेजे गए हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आभार जताते हुए उन्हें अच्छे नागरिक बताया है। साथ ही उन्होंने उल्लेख किया है कि उनके गैस सब्सिडी छोडऩे से कैसे जरूरतमंद लोगांे को फायदा मिलेगा। यह पत्र जिस किसी के घर पहुंच रहा है वह इसको लेकर खुशी जाहिर करते हुए इसका प्रचार-प्रसार भी कर रहे है।
बहुत ही अनूठी खुशी

मुझे नहीं मालूम था कि गैस की सब्सिडी छोडऩे पर देश का प्रधानमंत्री भी पत्र भेज सकते हैं। यह हमारे लिए बहुत ही अलग क्षण था। इससे और भी लोग प्रेरित होंगे। यह पत्र यादगार के तौर पर रखा जाएगा।- किरण मंगल
250 पत्र आए हैं

हमारी गैस एजेंसी के 250 के करीब उपभोक्ताओं के पत्र आए हैं, जिन्होंने गैस सब्सिडी छोड़ी है। पूरे जिले में हर जगह एेसे पत्र आए हैं।- गौतम जैन, एजेंसी संचालक

Home / New Delhi / जिन्होंने गैस सब्सिडी छोड़ी उनको मिला प्रधानमंत्री का पत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो