नई दिल्ली

रिया के केस में कैसे आया था Showik Chakraborty का नाम

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले ( Sushant Singh Rajput case ) में कई बार हो चुकी है शोविक चक्रवर्ती से पूछताछ।
सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती और उसके भाई, माता-पिता के खिलाफ दर्ज कराई है रिपोर्ट।
सुशांत के काफी करीब था शोविक ( showik chakraborty ) और उसका बिजनेस पार्टनर भी बताया जाता है।

नई दिल्लीSep 02, 2020 / 09:41 pm

अमित कुमार बाजपेयी

Who is Showik Chakraborty in Sushant Singh Rajput Case

मुंबई। पिछले माह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कथित तौर पर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ( Sushant Singh Rajput case ) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में करीब 18 घंटे तक पूछताछ करने के बाद रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक ( showik chakraborty ) संदेह के घेरे में आ गए थे। अब सीबीआई द्वारा जारी जांच में एक ड्रग पेडलर के साथ शोविक की वाट्सऐप चैट भी सामने आई है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि शोविक चक्रवर्ती कौन है?
सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में बड़ा खुलासा, शोविक चक्रवर्ती की ड्रग पेडलर से चैट आई सामने

सबसे पहले बता दें कि शोविक के साथ उसके माता-पिता इंद्रजीत और संध्या का नाम सुशांत के पिता केके सिंह ने एफआईआर में दर्ज कराया है। सुशांत के पिता ने इन पर अपने बेटे को आत्महत्या के उकसाने, धोखा देने का आरोप लगाया है।
अब अगर बात करें शोविक चक्रवर्ती की तो वह चक्रवर्ती परिवार के सबसे छोटे सदस्य हैं और इनका जन्म 28 अगस्त 1996 को बेंगलुरु में हुआ था। इस परिवार के मुंबई में आने से पहले शोविक ने अपनी बहन रिया के साथ आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की थी। उन्होंने माहिम में बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में अपनी शिक्षा पूरी की और कनाडा में फाइनेंस में उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते थे।
हालांकि शोविक की इच्छाएं पूरी नहीं हो पाईं। यों तो शोविक की शादी नहीं हुई है, लेकिन 24 साल की उम्र में उनकी मॉडल जमीला कलकत्तावाला से डेटिंग की अफवाह है। वास्तव में रिया, सुशांत, शोविक और जमीला अक्सर मुंबई में एक साथ वीकेंड में छुट्टी लेते थे।
शोविक को सुशांत की दो कंपनियों में निदेशक बताया जाता है। पहली कंपनी विविड्रेज रियालिटीएक्स प्राइवेट लिमिटेड
है, जो सितंबर 2019 में शुरू हुई। इस कंपनी के निदेशक रिया, शोविक और सुशांत थे और यह उलवे, पनवेल के एक फ्लैट से संचालित थी। कंपनी की शुरुआती पूंजी 1 लाख रुपये थी। इसमें 10 से कम कर्मचारी हैं और कंपनी वेबसाइट रखरखाव और मल्टीमीडिया प्रजेंटेशन में काम करती है।
वहीं, दूसरी कंपनी का नाम फ्रंट इंडिया फाउंडेशन फॉर वर्ल्ड है, जो जनवरी 2020 में शुरू हुई। इसमें शोविक और सुशांत निदेशक थे। इस कंपनी की भी शुरुआती पूंजी 1 लाख रुपये है। यह एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसका उद्देश्य गरीबी, कुपोषण और भूख के उन्मूलन पर काम करना है। संयोग से इस कंपनी का आधिकारिक पता भी उलवे, पनवेल का वही पहली कंपनी वाला फ्लैट है। इस एनजीओ में भी 10 से कम कर्मचारी हैं।
रिया के भाई शोविक को अक्सर सुशांत के साथ देखा जाता था। शोविक ने बीते 24 जुलाई को जब दिल बेचारा में अभिनेता सुशांत का गीत ऑनलाइन रिलीज किया, तब अभिनेता के निधन पर सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक टिप्पणी लिखी। दिवंगत अभिनेता के साथ दो फोटो को शेयर करते हुए, शोविक ने लिखा, “मैंने अभी तक इस बात को नहीं समझ सका हूं आप अब यहां नहीं हैं.. छोटी-छोटी बातों पर मुस्कुराते हुए, हंस रहा हूं कि जैसे कोई कल नहीं है।”

Home / New Delhi / रिया के केस में कैसे आया था Showik Chakraborty का नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.