13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

40.44 फीसदी लड़कियों के मुकाबले 31.31 फीसदी लड़के उत्तीर्ण

40.44 फीसदी लड़कियों के मुकाबले 31.31 फीसदी लड़के उत्तीर्ण हुए

less than 1 minute read
Google source verification
board exam

कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (केएसइएबी) ने मंगलवार को द्वितीय पीयू की दूसरी वार्षिक बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। परीक्षा में शामिल कुल 1,48,942 अभ्यर्थियों में से 52,505 यानी 35.25 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। 40.44 फीसदी लड़कियों के मुकाबले 31.31 फीसदी लड़के उत्तीर्ण हुए।

अंक बेहतर करने के लिए 32,940 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। केएसइएबी अपने आधिकारिक वबेसाइटर पर इनके अंक प्रकाशित करेगा, जिसमें परीक्षा 1 और परीक्षा 2 में प्राप्त उच्चतम अंकों की तुलना की जाएगी।

तीसरीवार्षिकपरीक्षाकेलिएआवेदनकलसे

जो छात्र 2023 या उसके बाद के वर्षों में आयोजित द्वितीय पीयूसी बोर्ड परीक्षा में असफल रहे हैं, वे बोर्ड की तीसरी वार्षिक परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं। आवेदन के लिए छात्रों को दूसरी वार्षिक परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन के लिए इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है। छात्र परीक्षा-3 के लिए 23 से 28 मई के बीच कॉलेज के माध्यम से या केएसइएबी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद 29 और 30 मई को पंजीकरण कराने वालों को विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा।

विषय - उत्तीर्णप्रतिशत

कला - 22.24

बाणिज्य - 22.06

विज्ञान - 56.6

महत्वपूर्णतिथिशुल्क

- उत्तरपुस्तिकाओं की स्कैन कॉपी के लिए 21 से 23 मई तक आवेदन कर सकेंगे।

- विद्यार्थी 22 से 24 मई तक उत्तरपुस्तिकाओं की स्कैन कॉपी डॉउनलोड कर सकेंगे।

- उत्तरपुस्तिकाओं की स्कैन कॉपी के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी ही 22 से 25 मई तक पुनर्मूल्यांकन और पुनर्योगांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे।

-स्कैन कॉपी के लिए प्रति विषय 530 रुपए और पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति विषय 1,670 रुपए का भुगतान करना होगा।

-पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने पर पुनर्योगांकन के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं है। पुनर्योगांकन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।