scriptअहमदाबाद-मेंगलूरु के लिए वाया वसई रोड सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन | Ahmedabad-Mangaluru Via Vasai Road Superfast Special Train | Patrika News
सूरत

अहमदाबाद-मेंगलूरु के लिए वाया वसई रोड सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

– ट्रेन में विशेष किराया लागू

सूरतJan 06, 2023 / 01:36 pm

Sanjeev Kumar Singh

अहमदाबाद-मेंगलूरु के लिए वाया वसई रोड सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद-मेंगलूरु के लिए वाया वसई रोड सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए अहमदाबाद से मेंगलूरु के बीच एक और सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। इस ट्रेन में विशेष किराया लागू होगा।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार ट्रेन संख्या 06072 अहमदाबाद-मैंगलोर सुपरफास्ट स्पेशल का एक फेरा चलाया जाएगा। ट्रेन संख्या 06072 अहमदाबाद-मेंगलूरु सुपरफास्ट स्पेशल 6 जनवरी को अहमदाबाद से शाम 4.00 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 6.30 बजे मेंगलूरु पहुंचेगी। यह ट्रेन वड़ोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव, काणकोण, कारवार, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुम्टा, मुरूडेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बायंदूर, कुंडापुरा, उडुपी, मुल्की और सुरथकल स्टेशनों पर रुकेगी।
गांधीधाम-केएसआर बेंगलूरु एक्सप्रेस यशवंतपुर में शॉर्ट टर्मिनेट

दक्षिण-पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु यार्ड में अस्थायी गर्डर को हटाने के लिए पावर ब्लॉक लेने का निर्णय के चलते गांधीधाम-केएसआर बेंगलूरु एक्सप्रेस यशवंतपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 10 जनवरी को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन संख्या 16505 गांधीधाम- केएसआर बेंगलूरु एक्सप्रेस यशवंतपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट तथा यशवंतपुर और केएसआर बेंगलूरु के बीच रद्द रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो