scriptसूरज चढ़ने के साथ बहेड़ी में बढ़ता गया मतदान प्रतिशत, जानें दोपहर तीन बजे तक कितने प्रतिशत पड़े वोट… | As the sun rose, the voting percentage in Baheri kept increasing, know how many votes were cast till three in the afternoon… | Patrika News
ख़बरें सुनें

सूरज चढ़ने के साथ बहेड़ी में बढ़ता गया मतदान प्रतिशत, जानें दोपहर तीन बजे तक कितने प्रतिशत पड़े वोट…

पहले चरण में पीलीभीत लोकसभा सीट पर शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है

बरेलीApr 19, 2024 / 04:37 pm

Avanish Pandey

बरेली। पहले चरण में पीलीभीत लोकसभा सीट पर शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है। पीलीभीत लोकसभा की बहेड़ी विधानसभा में मतदान करने के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। दोपहर तीन बजे तक बहेड़ी में 49.55 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। पीलीभीत जनपद में कुल 48.9 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है।
दोपहर तीन बजे तक पीलीभीत में वोट प्रतिशत
पीलभीत लोकसभा में दोपहर तीन बजे तक 47.55 प्रतिशत वोट पड़े। बरखेड़ा में 51.88 और पूरनपुर में 49.78 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। इसके अलावा बीसलपुर में 46.04 और बहेड़ी में 49.55 वोट पड़ चुके हैं।
सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लग गई लंबी लाइन
मतदान करने के लिए सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी लाइन लग गईं। युवा, बुजुर्ग, महिला सभी मतदाताओं में मताधिकार के इस्तेमाल को लेकर जबरदस्त जोश दिखाई दिया। गली-मोहल्ले में लोग एक-दूसरे से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते भी दिखाई दिए।
बहेड़ी विधायक के ही पोलिंग बूथ पर पसरा रहा सन्नाटा
हालांकि कई पोलिंग बूथ पर सन्नाटा भी पसार रहा। रिछा के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय के बूथ पर कम ही मतदाता नजर आए, जबकि यह बूथ बहेड़ी के विधायक अताउर रहमान का है। बहेड़ी के सरोजिनी नायडू स्कूल के बूथ पर सबसे ज्यादा महिला मतदाताओं में उत्साह दिखाई दिया। लंबी-लंबी लाइन में पर्दनशी अपनी बारी का इंतजार करती नजर आईं।

Home / News Bulletin / सूरज चढ़ने के साथ बहेड़ी में बढ़ता गया मतदान प्रतिशत, जानें दोपहर तीन बजे तक कितने प्रतिशत पड़े वोट…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो