scriptसहायक आयुक्त ने 23 स्कूलों का किया अचौक निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश | Patrika News
समाचार

सहायक आयुक्त ने 23 स्कूलों का किया अचौक निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश

स्कूल प्रबंधन से शैक्षणिक व्यवस्थाओं की ली जानकारी

शाहडोलJun 11, 2024 / 12:12 pm

Kamlesh Rajak

स्कूल प्रबंधन से शैक्षणिक व्यवस्थाओं की ली जानकारी

शहडोल. विद्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश आनंद राय सिन्हा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग ने दिए हैं। उन्होने जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित लगभग 23 संस्थाओं उमावि, हाई स्कूल, माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला एवं छात्रावास व आश्रमों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उमावि बालक धनपुरी, उमावि कन्या धनपुरी, सीएम राइज उमावि बुढार, हाई स्कूल बहगड, माध्यमिक शाला कोल्हुआ, माध्यमिक शाला भमला, माध्यमिक शाला निमुहा, प्राथमिक शाला राघोपुर, प्राथमिक शाला मैरटोला, प्राथमिक शाला डोंगरियाटोला मे शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। सहायक आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान संस्थाओं में उपस्थित प्राचार्य, प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से संस्था मे आ रही समस्याओं के संबंध में समीक्षा की व संस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। कुछ संस्थाओं मे शिक्षक उपस्थित पाए गए जिन्हे भी आवश्यक निर्देश दिए व परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत लाने चर्चा की। इसी तरह उन्होने सीनियर बालक छात्रावास जैतपुर, अनुसूचित जाति बालक छात्रावास जैतपुर, बालक आश्रम साखी एवं कन्या आश्रम जैतपुर, आदिवासी बालक छात्रावास केशवाही, आदिवासी कन्या छात्रावास केशवाही, अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास केशवाही, बाकल छात्रावास झींकबिजुरी, कन्या छात्रावास झींकबिजुरी, कन्या छात्रावास खम्हरिया, कन्या छात्रावास कोटा, बालक आश्रम बरतर एवं सीनियर बालक छात्रावास बरतर का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण मे छात्रावासों व आश्रमों मे साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने अधीक्षकों को निर्देशित किया। जो भवन मरम्मत योग्य थे उनके प्रस्ताव बनाकर जमा करने कहा गया। अधीक्षकों को किचन गार्डन लगाने एवं पौधारोपण करने के निर्देश दिए।

Hindi News/ News Bulletin / सहायक आयुक्त ने 23 स्कूलों का किया अचौक निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो