scriptभीलवाड़ा में भाजपा लगाएगी जीत की तिकड़ी या फिर …. | bhilwara | Patrika News
समाचार

भीलवाड़ा में भाजपा लगाएगी जीत की तिकड़ी या फिर ….

भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र की जनता ने लोकसभा के लिए किसे अपना नुमाइंदा चुना, इसका फैसला मंगलवार को होगा, जब तिलकनगर िस्थत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में ईवीएम खुलेगी। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और दोपहर दो बजे तक क्षेत्र को नया सांसद मिल जाएगा।  यह देखना होगा कि भाजपा लगातार तीसरी बार जनता का […]

भीलवाड़ाJun 03, 2024 / 08:56 pm

Narendra Kumar Verma

CG Lok Sabha Election Results 2024
भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र की जनता ने लोकसभा के लिए किसे अपना नुमाइंदा चुना, इसका फैसला मंगलवार को होगा, जब तिलकनगर िस्थत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में ईवीएम खुलेगी। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और दोपहर दो बजे तक क्षेत्र को नया सांसद मिल जाएगा। 
यह देखना होगा कि भाजपा लगातार तीसरी बार जनता का विश्वास हासिल कर विजयी हैटि्रक लगा पाती है या कांग्रेस की 10 साल बाद वापसी होगी। इधर, पूर्वसंध्या पर सभी प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर अटकले लगाई जा रही थी। प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई है। वहीं उनके समर्थक भी दिल थामकर बैठे हैं। 
भीलवाड़ा से भाजपा के दामोदर अग्रवाल और कांग्रेस के डाॅ. सीपी जोशी समेत 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतगणना के दौरान कॉलेज के अंदर व बाहर सुरक्षा पहरा कड़ा रहेगा। मतगणना की वीडियोग्राफी कराई जाएगी व सीसीटीवी से निगाहें रखी जाएगी।
इनमें से चुना जाएगा सांसद

दामोदर अग्रवाल, सीपी जोशी, रामेश्वर बैरवा, पवनकुमार शर्मा, जयकिशन, विजयकुमार सोनी, मोतीलाल सिंघानिया, अनुराग आड़ोत, नारायणलाल जाट व राजेश पाटनी।

19 से 23 राउंड में काउंटिंग

आसींद में सर्वाधिक 23 राउंड काउंटिंग के होंगे जबकि हिण्डोली व मांडल में 21-21, शाहपुरा, मांडलगढ़ व सहाड़ा में 20-20, भीलवाड़ा व जहाजपुर में 19-19 राउंड में मतगणना होगी।
यह रहेगा इंतजाम

सात विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक कक्ष में 15-15 टेबल जबकि हिण्डोली की गणना दो कक्षों में होगी। हिण्डोली में 16 टेबल होगी। चार क्षेत्र की मतगणना ग्राउंड फ्लोर पर जबकि शेष की प्रथम मंजिल पर होगी।
8011 डाक मतपत्र

क्षेत्र में कुल 13,05,097 वोट डाले गए। ईवीएम के 12, 96,228 तथा डाक से 8011 तथा 858 सर्विस वोट पड़े। ईवीएम के 12,96,228 वोट में से आसींद विधानसभा क्षेत्र के 1,80,557 वोट हैं। मांडल के 1,69,636, सहाड़ा के 1,42, 111, भीलवाड़ा के 1,82, 861, शाहपुरा के 1,56, 971, जहाजपुर के 1,49,755 तथा माण्डलगढ़ के 1, 52, 596 व हिण्डोली के 1,61,741 वोट हैं।
08 विधानसभा संसदीय क्षेत्र में

21,49,357 कुल मतदाता

13,05,097 ने डाले वोट

60.37 मतदान प्रतिशत

2221 थे मतदान केंद्र

10 प्रत्याशी मैदान में

Hindi News/ News Bulletin / भीलवाड़ा में भाजपा लगाएगी जीत की तिकड़ी या फिर ….

ट्रेंडिंग वीडियो