scriptभीलवाड़ा लोकसभा सीट पर आसींद में होंगे सर्वाधिक 23 राउण्ड  | राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय तिलक नगर | Patrika News
समाचार

भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर आसींद में होंगे सर्वाधिक 23 राउण्ड 

भीलवाड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्र के कुल 2221 मतदान केन्द्र को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय तिलक नगर में मतगणना होगी।  जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि सर्वाधिक 313 मतदान केन्द्र आसींद विधानसभा क्षेत्र में है, जिसकी मतगणना 23 राउण्ड में होगी। जबकि हिंडोली में 285 मतदान केन्द्र है, जहां 21 […]

भीलवाड़ाJun 02, 2024 / 08:36 pm

Narendra Kumar Verma

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय तिलक नगर

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय तिलक नगर

भीलवाड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्र के कुल 2221 मतदान केन्द्र को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय तिलक नगर में मतगणना होगी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि सर्वाधिक 313 मतदान केन्द्र आसींद विधानसभा क्षेत्र में है, जिसकी मतगणना 23 राउण्ड में होगी। जबकि हिंडोली में 285 मतदान केन्द्र है, जहां 21 राउण्ड होंगे। मांडल में 282 मतदान केन्द्र है, जहां 21 राउण्ड में मतगणना होगी। 
इसी प्रकार शाहपुरा में 278 मतदान केन्द्रों की मतगणना 20 राउण्ड में होगी। मांडलगढ़ में 277 मतदान केन्द्रों की मतगणना 20 राउण्ड तथा सहाड़ा में 270 मतदान केन्द्रों की मतगणना 20 राउण्ड में होगी। भीलवाड़ा में 258 मतदान केन्द्र की मतगणना 19 राउण्ड व जहाजपुर में 258 मतदान केन्द्रों की मतगणना 19 राउण्ड में होगी। मतगणना के लिए विधानसभा वार कक्षों के नम्बर आवंटित किए गए है।
सात कक्ष में 15-15 टेबल 

सात विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक कक्ष में कुल पन्द्रह टेबल होगी। इनमें एक टेबल आरओ या एआरओ के लिए होगी। जबकि हिंडोली की मतगणना दो कक्षों में होगी। यहां कुल सोलह टेबल होगी। चार विधानसभा क्षेत्र की मतगणना ग्राउंड फ्लोर पर होगी जबकि शेष की प्रथम मंजिल पर होगी।
3 लाख 5 हजार 97 मतों की होगी गणना

मतदान दिवस पर भीलवाड़ा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कुल 13 लाख 5 हजार 97 वोट डाले गए। जिनमें ईवीएम के 12 लाख 96 हजार 228 तथा 8 हजार 11 पोस्टल तथा 858 सर्विस वोट पड़े। ईवीएम पर डाले गए 12 लाख 96 हजार 228 वोटो में आसींद विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 80 हजार 557 वोट है। 
इसी प्रकार माण्डल विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 69 हजार 636 वोट, सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 42 हजार 111, भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 82 हजार 861, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 56 हजार 971, जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 49 हजार 755 तथा माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 52 हजार 596 व हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 61 हजार 741 वोट है।

Hindi News/ News Bulletin / भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर आसींद में होंगे सर्वाधिक 23 राउण्ड 

ट्रेंडिंग वीडियो