scriptशहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह, इन्हें लॉक खोलने में लगता है महज तीन सेकंड का समय | Patrika News
समाचार

शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह, इन्हें लॉक खोलने में लगता है महज तीन सेकंड का समय

सागर. शहर में पिछले एक माह से बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह के सदस्य इतने निपुण हैं कि वह पलक झपकते ही बाइक गायब कर देते हैं। दो दिन पहले बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित एक निजी अस्पताल की पार्किंग से चोरी हुई बाइक का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

सागरJun 09, 2024 / 11:51 am

Madan Tiwari

बाइक चोर

बाइक चोर

– निजी अस्पताल की पार्किंग से चोरी हुई बाइक का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

सागर. शहर में पिछले एक माह से बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह के सदस्य इतने निपुण हैं कि वह पलक झपकते ही बाइक गायब कर देते हैं। दो दिन पहले बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित एक निजी अस्पताल की पार्किंग से चोरी हुई बाइक का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें चोरों को मोटर साइकिल चुराने में पांच मिनट का समय भी नहीं लगा। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नजर आ रहा है कि चोर को बाइक का लॉक खोलने में महज तीन सेकंड का समय लगा।
शुक्रवार को महेंद्र प्रताप सेन की शिकायत पर गोपालगंज थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वे बीएमसी के सामने स्थित एक निजी अस्पताल में नौकरी करते हैं। बुधवार की दोपहर दो बजे अस्पताल की पार्किंग में बाइक खड़ी करके अंदर चले गए और रात करीब 12 बजे ड्यूटी के बाद वापस पार्किंग में पहुंचे तो बाइक गायब थी। इसके बाद जब वहां लगे सीसीटीवी देखे तो उसमें तीन बदमाश बाइक चुराते कैमरे में कैद हुए हैं। फुटेज में दिख रहा है कि रात 8 बजकर 47 मिनट और 56 सेकंट पर दो युवक आए और बाइक पर बैठ गए। एक युवक ने 8:48:28 बजे लॉक खोलना शुरू जिसमें उसे मात्र तीन सेकंड लगे। दो मिनट के लिए दोनों बाहर तरफ गए और 8:51:37 बजे वापस आकर बाइक ले गए।
– पुरानी कलेक्ट्रेट व न्यायालय में सक्रिय चोर
बाइक चोर गिरोह तो वैसे शहर के हर थाने में सक्रिय है, लेकिन पिछले एक माह की स्थिति देखें तो सबसे ज्यादा बाइक चोरी के मामले गोपालगंज थाना क्षेत्र में आए हैं। यह चोर पुराने कलेक्टर कार्यालय और जिला न्यायालय परिसर की पार्किंग में रखी बाइक चुरा रहे हैं। हालही में पांच से छह मोटर साइकिल चोरी कर चुके हैं, जिसमें जिला न्यायालय में पदस्थ कर्मचारी की बाइक भी शामिल है।
– सीसीटीवी की मदद से पकड़ा वाहन चोर
शुक्रवार को पुरानी सब्जी मंडी से एक साथ दो मोटर साइकिल चोरी हुई। जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी ने कंट्रोल रूम प्रभारी आरकेएस चौहान को जानकारी देते हुए मदद मांगी। कंट्रोल रूम की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक चोर राधा तिराहा से भगवानगंज जाते हुए दिखा। थोड़ी देर बाद वही व्यक्ति तीसरी गाड़ी लिए नजर आया। पुलिस को शक हुआ कि तीसरी गाड़ी चोर की खुद की हो सकती है। इसके बाद उसका रजिस्ट्रेशन नंबर निकालकर मोबाइल नंबर और घर का पता लगाया। पुलिस ने सुभाष नगर निवासी आरोपी नरेंद्र कटारे को अभिरक्षा में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी कबूल करते हुए दोनों बाइक बरामद करा दीं।
– सीसीटीवी की मदद से पकड़ा वाहन चोर
शुक्रवार को पुरानी सब्जी मंडी से एक साथ दो मोटर साइकिल चोरी हुई। जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी ने कंट्रोल रूम प्रभारी आरकेएस चौहान को जानकारी देते हुए मदद मांगी। कंट्रोल रूम की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक चोर राधा तिराहा से भगवानगंज जाते हुए दिखा। थोड़ी देर बाद वही व्यक्ति तीसरी गाड़ी लिए नजर आया। पुलिस को शक हुआ कि तीसरी गाड़ी चोर की खुद की हो सकती है। इसके बाद उसका रजिस्ट्रेशन नंबर निकालकर मोबाइल नंबर और घर का पता लगाया। पुलिस ने सुभाष नगर निवासी आरोपी नरेंद्र कटारे को अभिरक्षा में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी कबूल करते हुए दोनों बाइक बरामद करा दीं।

Hindi News/ News Bulletin / शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह, इन्हें लॉक खोलने में लगता है महज तीन सेकंड का समय

ट्रेंडिंग वीडियो