scriptजगह-जगह चरण पादुका पूजन, शंकराचार्य करेंगे नगर भ्रमण | Patrika News
समाचार

जगह-जगह चरण पादुका पूजन, शंकराचार्य करेंगे नगर भ्रमण

जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती आज आएंगे बीकानेर बीकानेर. जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती मंगलवार को बीकानेर आएंगे। शंकराचार्य के बीकानेर प्रवास के दौरान अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। शंकराचार्य दोपहर 2.45 बजे श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर -जयपुर रोड बाईपास पर पहुंचेंगे। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की ओर से शंकराचार्य का स्वागत-अभिनंदन, आदि शंकराचार्य की चरण […]

बीकानेरJun 10, 2024 / 11:04 pm

Vimal

जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती आज आएंगे बीकानेर

बीकानेर.

जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती मंगलवार को बीकानेर आएंगे। शंकराचार्य के बीकानेर प्रवास के दौरान अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। शंकराचार्य दोपहर 2.45 बजे श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर -जयपुर रोड बाईपास पर पहुंचेंगे। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की ओर से शंकराचार्य का स्वागत-अभिनंदन, आदि शंकराचार्य की चरण पादुका का पूजन किया जाएगा। सनातन धर्म रक्षा मंच से जुड़े सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि यहां से शंकराचार्य शहर की ओर प्रस्थान करेंगे। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर चरण पादुका पूजन का कार्यक्रम होगा। यह क्रम शाम 5 बजे तक चलेगा।शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का नगर भ्रमण शाम 5.50 बजे से नगर भ्रमण प्रारंभ होगा। नगर भ्रमण जूनागढ़ से सार्दुल सिंह सर्कल, केईएम रोड, कोटगेट, दाऊजी रोड, तेलीवाड़ा, मोहता चौक, लक्ष्मीनाथ मंदिर, भादाणी तलाई, शिव पार्वती मंदिर से निवास स्थल तक होगा। इस दौरान शहर में जगह-जगह स्वागत, अभिनंदन और चरण पादुका का पूजन होगा।
मंत्र दीक्षा, चरण पादुका पूजन व धर्मसभा कल

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के बीकानेर प्रवास के दूसरे दिन 12 जून को सुबह 7.15 बजे से 8 बजे तक मंत्र दीक्षा का कार्यक्रम होगा। विशिष्ठजनों से मुलाकात सहित कई कार्यक्रम होंगे। दोपहर 12.30 बजे से 2.50 बजे तक विभिन्न स्थानों पर चरण पादुका पूजन कार्यक्रम होगा। शाम 4 बजे से जंगलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में धर्मसभा का आयोजन होगा। जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 13 जून को मध्याह्न 12 बजे बीकानेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
डोम तैयार, 150 कार्यकर्ताओं की टीम तैयारियों में जुटी

जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के बीकानेर आगमन को लेकर आयोजन स्थल पर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। सनातन धर्म रक्षा मंच, कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी सहित सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोग व सनातन धर्म श्रद्धालु तैयारियों में जुटे हुए है। धर्मसभा के लिए जंगलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में डोम तैयार किया गया है। इसमें करीब 15 हजार श्रद्धालु बैठ सकेंगे। विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी जा चुकी है। दीक्षा समारोह, चरण पादुका पूजन संतोषनंद महाराज, पंडित भाईश्री, दीक्षा समारोह गायत्री प्रसाद शर्मा, प्रकाश पारीक को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Hindi News/ News Bulletin / जगह-जगह चरण पादुका पूजन, शंकराचार्य करेंगे नगर भ्रमण

ट्रेंडिंग वीडियो