
YouTuber Viral Video of Illegal Entry into India From Bangladesh
Viral Video of Illegal Entry into India From Bangladesh: एक बांग्लादेशी यूट्यूबर ने भारत में अवैध एंट्री लेने का तरीका बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं अइस शख्स ने भारतीय सेना यानी BSF के पोस्ट की भी लोकेशन भी इस वीडियो में दिखाई है। जिससे अब सोशल मीडिया पर तो हंगामा मचा ही है साथ ही भारत के कई नेताओं ने इस पर एक्शन लेने की मांग उठाई है।
ये वीडियो डीएच ट्रैवलिंग इन्फो नाम के एक बांग्लादेशी यूट्यूबर ने बनाया है। ये एक पुराना वीडियो है जो अब वायरल हो रहा है। इस विवादित वीडियो में ये यूट्यूबर साफ-साफ कह रहा है कि बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने के लिए उन्हें किसी दस्तावेज, वीजा या पासपोर्ट की जरूरत नहीं है।
अपने वीडियो में, वह व्यक्ति खुद को बांग्लादेश के सिलहट डिवीजन में स्थित सुनामगंज जिले में खड़ा दिखाता है, जो भारत में जाने का एंट्री प्वाइंट है। फिर वो एक सड़क दिखाता है जो भारत की तरफ जाती है और ये भी बताता है कि जो लोग इस रास्ते को चुनेंगे उन्हें BSF अधिकारियों से बचना होगा और इसकी जिम्मेदारी वो नहीं लेता।
इस यूट्यूबर ने भारत में BSF के शिविर को दिखाया और फिर कुछ सुरंगों को दिखाया। इसी सुरंग से वो भारत जाने का रास्ता बताता है। आखिरी में वो लोगों को अवैध रूप से देश में प्रवेश ना करने और बांग्लादेश का नाम खराब न करने की चेतावनी भी देता है।
Published on:
28 Jul 2024 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
