ये वीडियो डीएच ट्रैवलिंग इन्फो नाम के एक बांग्लादेशी यूट्यूबर ने बनाया है। ये एक पुराना वीडियो है जो अब वायरल हो रहा है। इस विवादित वीडियो में ये यूट्यूबर साफ-साफ कह रहा है कि बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने के लिए उन्हें किसी दस्तावेज, वीजा या पासपोर्ट की जरूरत नहीं है।
इस यूट्यूबर ने भारत में BSF के शिविर को दिखाया और फिर कुछ सुरंगों को दिखाया। इसी सुरंग से वो भारत जाने का रास्ता बताता है। आखिरी में वो लोगों को अवैध रूप से देश में प्रवेश ना करने और बांग्लादेश का नाम खराब न करने की चेतावनी भी देता है।