26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेमस यू-ट्यूबर ने भारत में अवैध घुसपैठ करने का तरीका बताकर बनाया वीडियो, मचा हंगामा 

Viral Video of Illegal Entry into India From Bangladesh: इस यूट्यूबर ने जगह दिखाते हुए कहा कि वहां से भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने के लिए उन्हें किसी दस्तावेज, वीजा या पासपोर्ट की जरूरत नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
YouTuber Viral Video of Illegal Entry into India From Bangladesh

YouTuber Viral Video of Illegal Entry into India From Bangladesh

Viral Video of Illegal Entry into India From Bangladesh: एक बांग्लादेशी यूट्यूबर ने भारत में अवैध एंट्री लेने का तरीका बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं अइस शख्स ने भारतीय सेना यानी BSF के पोस्ट की भी लोकेशन भी इस वीडियो में दिखाई है। जिससे अब सोशल मीडिया पर तो हंगामा मचा ही है साथ ही भारत के कई नेताओं ने इस पर एक्शन लेने की मांग उठाई है।

ये वीडियो डीएच ट्रैवलिंग इन्फो नाम के एक बांग्लादेशी यूट्यूबर ने बनाया है। ये एक पुराना वीडियो है जो अब वायरल हो रहा है। इस विवादित वीडियो में ये यूट्यूबर साफ-साफ कह रहा है कि बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने के लिए उन्हें किसी दस्तावेज, वीजा या पासपोर्ट की जरूरत नहीं है।

अपने वीडियो में, वह व्यक्ति खुद को बांग्लादेश के सिलहट डिवीजन में स्थित सुनामगंज जिले में खड़ा दिखाता है, जो भारत में जाने का एंट्री प्वाइंट है। फिर वो एक सड़क दिखाता है जो भारत की तरफ जाती है और ये भी बताता है कि जो लोग इस रास्ते को चुनेंगे उन्हें BSF अधिकारियों से बचना होगा और इसकी जिम्मेदारी वो नहीं लेता। 

इस यूट्यूबर ने भारत में BSF के शिविर को दिखाया और फिर कुछ सुरंगों को दिखाया। इसी सुरंग से वो भारत जाने का रास्ता बताता है। आखिरी में वो लोगों को अवैध रूप से देश में प्रवेश ना करने और बांग्लादेश का नाम खराब न करने की चेतावनी भी देता है।

ये भी पढ़ें- अमेरिका से 1 लाख भारतीयों को निकाला जा सकता है बाहर, ट्रंप के बेटे पर भी खतरा