scriptप्रदेश में लागू होगा इन्टीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम 2.0 | Patrika News
समाचार

प्रदेश में लागू होगा इन्टीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम 2.0

देश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और चिकित्सा तंत्र को पूरी तरह ऑनलाइन करने के लिए इन्टीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम 2.0 लागू किया जाएगा।

जयपुरMay 10, 2024 / 04:36 pm

Vikas Jain

जयपुर. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और चिकित्सा तंत्र को पूरी तरह ऑनलाइन करने के लिए इन्टीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम 2.0 लागू किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बुधवार को स्वास्थ्य भवन में उच्च स्तरीय बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह एक अत्याधुनिक हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम होगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रदेश के चिकित्सा तंत्र को मजबूत बनाने वाले इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द तैयार किया जाए। इस सिस्टम के तहत इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड, डिजी हेल्थ लॉकर, मरीजों को कतारों से मुक्ति, यूनीफाइड डिजिटल सर्वे, केपीआइ आधारित डैशबोर्ड, स्वास्थ्य संबंधी लाइसेंस एवं एनओसी आदि के लिए सिंगल विंडो सिस्टम, टेली आइसीयू, जीओ टेगिंग आधारित चिकित्सालय का मैप जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Hindi News/ News Bulletin / प्रदेश में लागू होगा इन्टीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम 2.0

ट्रेंडिंग वीडियो