scriptकियोस्क संचालक के साथ हुई लूट का पर्दाफाश | Robbery busted with kiosk operator | Patrika News
ख़बरें सुनें

कियोस्क संचालक के साथ हुई लूट का पर्दाफाश

चार आरोपी गिरफ्तारदो वाहन जब्त

Jul 03, 2022 / 07:23 pm

Shailendra shirsath

कियोस्क संचालक के साथ हुई लूट का पर्दाफाश

कियोस्क संचालक के साथ हुई लूट का पर्दाफाश

पीथमपुर. सागौर पुलिस ने बुधवार को ग्राम खंडवा मे हुई लूट के मामले का पर्दाफाश किया। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर दो वाहनों को जब्त किया। टीआइ राजेन्द्र भदौरिया ने बताया कि 29 जून को अजय पिता जगदीश भील अपने साथी सावन पिता हरिसिहं पटेल निवासी खंडवा के साथ ग्राम आसुखेड़ी स्थित यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र से काम कर मोटर साइकिल से अपने घर खंडवा आ रहे थे, तभी रात 9.30 बजे नेट्रेक्स गेट के आगे ग्राम खंडवा के पास मोटर साइकिल पर आए तीन अज्ञात व्यक्तियों ने दोनों पर हमला कर दिया। गाड़ी पर पीछे बैठे व्यक्तिने सावन को डंडे से सिर पर मारा जिससे सावन व अजय सडक़ पर गिर गए। तभी एक अन्य बदमाश मोटर साइकिल से आया और चारों ने मिलकर सावन के पास काले रंग का रुपयों से भरा बेग छिन लिया और रफूचक्कर हो गए। सावन को गंभीर चोट के कारण महू में भर्ती कराया गया। जांच के दौरान पुलिस को मौके से एक पर्स मिला। जिसमें प्रकाश पिता पूनमचंद निवासी सावंलिया खेड़ी इन्दौर का ड्रायविंग लायसेंस व आधार कार्ड मिला। पुलिस ने संदेह के आधार पर प्रकाश उर्फ कालू और उसका साथी शंकर पिता राजेश भील निवासी भवरगढ़ बेटमा से गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ करने पर पता चला कि प्रकाश उर्फ कालू द्वारा अपने साथी शंकर पिता राजेश भील निवासी बेटमा, राम उर्फ गोलू पिता जादुसिंह सोलंकी जाति भील निवासी खंडवा, अवधेश पिता मोहन भील निवासी खंडवा के साथ योजना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने योजना के तहत पहले सावन को डंडे से मारकर घायल किया और बेग लेकर भाग गए। बेग में 60 हजार नगदी व कागजी दस्तावेज थे। पुलिस ने आरोपी शंकर पिता राजेश, राम उर्फ गोलु पिता जादु सिहं सोलंकी, अवधेश पिता मोहन, प्रकाश पिता पूनमचंद को गिरफ्तार कर उनकी दी गई सूचना के आधार पर रुपए से भरा काले रंग का बेग व दस्तावेज व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-09 एनजी-8003 व मोटर साइकिल एमपी-09 वी डब्ल्यू 3471 जब्ती की गई। आरोपियों ने पूछताछ करने पर उनके द्वारा सागौर क्षेत्र से अलग-अगल स्थानों से मोटर साइकिल चोरी करने की घटना कबूल की है। आरोपी राम सोलंकी पूर्व में लूट के अपराधों में संलिप्त रहा है। टीआइ ने बताया की आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाकर पीआर लेकर पूछताछ की जाएगी ।

Home / News Bulletin / कियोस्क संचालक के साथ हुई लूट का पर्दाफाश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो