scriptआधार अपडेशन का एक ही आधार-दोगुनी फीस दो तो काम तुरंत | मशीनरी की मनमर्जी: पैसा नहीं देने पर करते रहो दिन भर इंतजार अटल सेवा केंद्र के बाहर महिलाओं से लेकर बच्चों की लंबी कतारें | Patrika News
समाचार

आधार अपडेशन का एक ही आधार-दोगुनी फीस दो तो काम तुरंत

मशीनरी की मनमर्जी: पैसा नहीं देने पर करते रहो दिन भर इंतजार
अटल सेवा केंद्र के बाहर महिलाओं से लेकर बच्चों की लंबी कतारें

भीलवाड़ाJun 11, 2024 / 12:04 pm

Suresh Jain

मशीनरी की मनमर्जी: पैसा नहीं देने पर करते रहो दिन भर इंतजार अटल सेवा केंद्र के बाहर महिलाओं से लेकर बच्चों की लंबी कतारें

मशीनरी की मनमर्जी: पैसा नहीं देने पर करते रहो दिन भर इंतजार
अटल सेवा केंद्र के बाहर महिलाओं से लेकर बच्चों की लंबी कतारें

भीलवाड़ा खाद्य सुरक्षा के पात्रों की ई-केवाईसी के नाम का बेजा फायदा उठाया जा रहा है। इसके लिए आधार अपडेट कराने आने वालों से मनमर्जी के पैसे लिए जा रहे हैं। पैसे नहीं देने पर दिन भर कतारों में खड़े रहने को मजबूर किया जा रहा है। जो दोगुनी फीस दे रहा है, उसका काम तुरंत हो रहा है। अटल सेवा केंद्रों के बाहर भरी दोपहरी में बच्चों व महिलाओं की कतारे लगी है। यह सब जिला मुख्यालय पर हो रहा है। विचारणीय सवाल है कि दूरदराज के केंद्रों पर क्या हाल होगा। राजस्थान पत्रिका ने सोमवार को आधार अपडेटशन के विभिन्न केंद्रों पर लोगों को परेशान होते देखा।
नागोरी गोर्डन यूको बैंक: 100 की जगह 200 रुपए ले रहे

नागोरी गार्डन स्थित यूको बैंक के बाहर महिलाए, पुरुष व बच्चे बैठे थे। एक युवक के हाथ में आधार कार्ड थे। वह महिलाओं से 200 रुपए ले रहा था। पूछने पर खुद को ई-मित्र संचालक विवेक शर्मा बताया और जवाब दिया-बैंक में कर्मचारी 150 रुपए ले रहा है। बैंक में आधार कार्ड अपडेट कर रहे दीपक कुमावत ने फीस 100 रुपए बताई। बाहर 200 रुपए वसूली को लेकर बैंक मैनेजर अंकित गुप्ता से पूछा तो जवाब ही नहीं दिया। इस दौरान विवेक बैंक के अंदर बाहर आ जा रहा था। वहां कुछ महिलाओं ने शिकायत की कि बच्चों के साथ सुबह से यहां खड़ी हैं, लेकिन काम नहीं हो रहा। जो पैसा दे रहा है, उनके काम हो रहे हैं।
अटल सेवा केंद्र कलक्ट्रेट : सुबह से कतार

जिला कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केंद्र के बाहर बच्चों समेत माता-पिता सुबह से एकल खिड़की के बाहर कतार लगाए खड़े थे। अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोगों को टोकन जारी किए हैं। उसके बाद भी स्थिति यह है कि केंद्र के चारों तरफ महिलाएं व बच्चे खड़े थे।
बीएसएनएल कार्यालय: 17 मई से केंद्र बंद

बीएसएनएल कार्यालय का आधार पंजीकरण केंद्र बंद था। संचालक मोहम्मद इरसाद ने बताया कि केंद्र 17 मई से बंद है। यहां रोजाना 50 से 100 लोग आते हैं, लेकिन बैरंग लौट रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राशन कार्ड के लिए केवाईसी 30 जून तक करानी है।
यह है निर्धारित शुल्क

नया आधार कार्ड बनवाने में कोई शुल्क नहीं है। नाम, पता, जन्म तारीख, मोबाइल लिंक व ईमेल अपडेट करवानी हो तो 50 रुपए का शुल्क है। बायोमेट्रिक सुधार के लिए 100 रुपए शुल्क है। इससे अधिक शुल्क लेने पर संचालक का लाइसेंस निरस्त करने का प्रावधान है।
  • यहां करा सकते आधार अपडेशन
  • 1. प्रधान डाकघर, संकटमोचन हनुमान मंदिर
  • 2. आईसीआईसीआई बैंक लि. साबुन मार्ग
  • 3. एचडीएफसी बैंक लि. साबुन मार्ग
  • 4. सिटी यूनियन बैंक, गंगापुर चौराहा, पुर रोड
  • 5. अटल सेवा केंद्र जिला कलक्ट्रेट
  • 6. यस बैंक, बादल कॉम्प्लेक्स गंगापुर रोड
  • 7. श्रम आयुक्त कार्यालय, लेबर कॉलोनी
  • 8. अम्बेडकर छात्रावास बापूनगर
  • 9. उपनिदेशक. कृषि (विस्तार) अजमेर चौराहा
  • 10. यूनियन बैंक, वर्धमान कॉलोनी गली नंबर 3 लव गार्डन रोड
  • 11. यूको बैंक, नागोरी गार्डन
  • 12. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पुर रोड
भीलवाड़ा में 12 केंद्र
भीलवाड़ा शहर में 12 सेंटर पर आधार में सुधार करा सकते हैं। इसकी सूची अटल सेवा केंंद्र का बाहर चस्पा रखी है। कोई अगर अधिक राशि ले रहा है तो उस पर कार्रवाई करेंगे। बैंक में संचालित ई-मित्र हमारे अधीन नहीं आते हैं।
पवन नानकानी, उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग

Hindi News/ News Bulletin / आधार अपडेशन का एक ही आधार-दोगुनी फीस दो तो काम तुरंत

ट्रेंडिंग वीडियो