8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Minister brother-in-law case: मंत्री के जेठ पर 5 दिन बाद एफआईआर, नशे में पुलिसकर्मी की पकड़ी थी वर्दी, बस कर्मचारी से गाली-गलौज भी

Minister brother-in-law case: अंबिकापुर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में 25 अगस्त की रात बस कर्मचारी से की थी गाली-गलौज, पुलिस का नोच दिया था बैज

2 min read
Google source verification
Minister brother-in-law case

अंबिकापुर. Minister brother-in-law case: छत्तीसगढ़ के महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ पर अंतत: 6 दिन बाद कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बस कर्मचारी ने उसके खिलाफ गाली-गलौज की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जबकि मंत्री के जेठ (Minister brother-in-law case) ने बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी की वर्दी पकडक़र झटका दिया था, जिससे उसका बैज नीचे गिर गया था। घटना दिवस की रात पुलिस ने मंत्री के जेठ को छोड़ दिया था, जबकि पुलिसकर्मी को मौखिक आदेश देकर लाइन अटैच कर दिया था।

25 अगस्त की रात करीब 9.15 बजे अंबिकापुर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में कार के भीतर 2 युवक शराब पी रहे थे। इस दौरान वहां पहुंचे बस के एक कर्मचारी ने बस पार्क करने उनकी कार हटाने कहा। इस पर राजू राजवाड़े (Minister brother-in-law case) नामक युवक ने उससे गाली-गलौज शुरु कर दी।

यह देख बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी प्रधान आरक्षक देवनारायण नेताम वहां पहुंचा और कार सवारों को खुलेआम शराब पीने से मना किया। इस पर राजू राजवाड़े खुद को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जेठ (Minister brother-in-law case) बताते हुए उन्हें धौंस दिखाने लगा।

उसने कहा कि कोई थाने वाला उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। यही नहीं, उसने पुलिसकर्मी की वर्दी पकडक़र खींचा तो उसका बैज टूटकर गिर गया था। इसके बाद पुलिसकर्मी ने राजू राजवाड़े (Minister brother-in-law case) व साथी राजू सिंह को सहायता केंद्र के भीतर बैठा लिया था।

यह भी पढ़ें:Rigorous imprisonment: 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ था शिक्षक, 6 साल बाद कोर्ट ने दी 4 वर्ष की कठोर सजा

Minister brother-in-law case: 5 दिन बाद एफआईआर दर्ज

सहायता केंद्र प्रभारी की लिखित शिकायत के बाद भी एसपी का फोन आने के बाद कोतवाली टीआई ने मंत्री के जेठ को छोड़ दिया था। उल्टा उसे ही मौखिक रूप से लाइन अटैच कर दिया गया।

घटना के 6वें दिन 30 अगस्त को बस कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने मंत्री के जेठ (Minister brother-in-law case) पर बीएनएस की धारा 296, 351 (2) तथा आबकारी एक्ट की धारा 36 (च) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग