scriptनगरपालिका आधा अधूरा सडक़ मरम्मत कर बढ़ा दी, शहरवासियों की परेशानी | Patrika News
समाचार

नगरपालिका आधा अधूरा सडक़ मरम्मत कर बढ़ा दी, शहरवासियों की परेशानी

एक तरफ सडक़ बनाकर काम किया बंद, गिट्टी उचटकर दुकानों में आ रही, बारिश में भी होगी समस्या

शाहडोलJun 08, 2024 / 12:50 pm

Ramashankar mishra

एक तरफ सडक़ बनाकर काम किया बंद, गिट्टी उचटकर दुकानों में आ रही, बारिश में भी होगी समस्या
शहडोल. शहर में जर्जर सडक़ों में कराए जा रहे पेचवर्क कार्य बीते दस दिनों से बंद पड़ा हुआ है। आधे अधूरे मरम्मत कार्य से अब शहरवासियों की परेशानी और बढऩे लगी है। वहीं अधिकांश स्थानों में अभी पेज वर्क शुरू भी नहीं किया गया है। बरसात आने में कुछ ही दिन बाकी है। बारिश होने के बाद शहरवासियों की परेशानी और भी बढ़ जाएगी। जर्जर सडक़ों से आवागमन करना मुश्किल हो जएगा, वहीं हादसे भी बढ़ जाएंगे। नगर के एमएलबी स्कूल से रेलवे स्टेशन तक बीते दस दिन पहले नगरपालिका सडक़ मरम्मत का कार्य शुरू कराया था। जहां कुछ स्थानों में सडक़ के एक तरफ पेच वर्क किया वहीं दूसरी तरफ का मरम्मत कार्य अबतक नहीं हो सका। ऐसे में जिन स्थानों में पेचवर्क किया गया था वहां की गिट्टी भी उखडऩे लगी है। नगर के सबसे व्यस्ततम मार्ग होने के कारण यहां चौबिस घंटे लोगों का आवागमन बना रहता है। वहीं जर्जर सडक़ में आए दिन लोग हादसे का शिकार भी हो रहे हैं।
इन स्थानों भी मरम्मत जरूरी

नगर के गांधी चौक जैन मंदिर होते हुए रेलवे स्टेशन मार्ग के साथ ही अंबेडकर चौक, अस्पताल के सामने, झूला पुलिस से पुलिस लाइन मार्ग, इंदिरा चौक से मीट मार्केट, गुरुनानक चौक से कमिश्नर बंगला, कोतवाली से एमपीइबी कालोनी के अलावा शहर के कई वार्डों में सडक़ की हालत जर्जर हैं। जहंा बारिश के दिनों में दलदल होने के कारण आवागमन में काफी समस्या होती है।

Hindi News / News Bulletin / नगरपालिका आधा अधूरा सडक़ मरम्मत कर बढ़ा दी, शहरवासियों की परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो