scriptकोटेदार कर रहा मनमानी, गरीबों को कम राशन का किया जा रहा वितरण | Patrika News
समाचार

कोटेदार कर रहा मनमानी, गरीबों को कम राशन का किया जा रहा वितरण

जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली के ग्राम खिचकिड़ी का मामला

उमरियाMay 30, 2024 / 04:22 pm

Ayazuddin Siddiqui

जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली के ग्राम खिचकिड़ी का मामला

जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली के ग्राम खिचकिड़ी का मामला

जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली के ग्राम खिचकिड़ी में ग्रामीणों ने कोटेदार पर कम राशन देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों कहना है कि कोटेदार राशन वितरण में अनियमिताएं कर रहा है। विरोध करने पर धमकी दी जाती है। ग्राम लोगों का कहना है कि अनियमिताओं को रोकने के लिए सरकार की ओर से नई मशीन उपलब्ध कराई गई है।
मशीन से कांटा जुड़ा हुआ है और अंगूठा लगाते समय कांटे पर निर्धारित यूनिट के अनुसार राशन रखने पर ही राशन खारिज होने की व्यवस्था है। कोटेदार नई मशीन में अंगूठा तो लगवाते हैं लेकिन राशन दूसरे कांटे से जोडकऱ देते हैं। उसमें भी प्रति कार्ड राशन कम तौल कर दिया जाता है। लोगों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण रामकृपाल ने बताया कि राशन दुकान में मनमाने तरीके से खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। आधे हितग्राहियों को राशन का वितरण किया जाता है आधे को नहीं। प्रति कार्ड धारकों से 3 किलो से 5 किलो हर माह राशन की कटौती की जाती है। बिरसिंहपुर पाली से 65 किलोमीटर दूर ग्राम खिचकिड़ी राशन दुकान में मार्च व अप्रैल में पर्ची काटकर कई राशन धारकों को राशन नहीं दिया गया। अब फिर से ऐसा ही किया जा रहा है। इस संबंध में पाली एसडीएम टीआर नाग का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी।

Hindi News/ News Bulletin / कोटेदार कर रहा मनमानी, गरीबों को कम राशन का किया जा रहा वितरण

ट्रेंडिंग वीडियो