scriptघर के सामने गड्ढे खोदकर नाली बनाना भूले जिम्मेदार, एक साल से दूसरे यहां खड़ा कर रहे वाहन | Patrika News
समाचार

घर के सामने गड्ढे खोदकर नाली बनाना भूले जिम्मेदार, एक साल से दूसरे यहां खड़ा कर रहे वाहन

वार्ड क्रमांक-3 इंद्रपुरी का मामला: बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक हो रहे घायल पन्ना. वार्ड क्रमांक-3 इंद्रपुरी कॉलोनी में लोगों के घरों के सामने नाली का निर्माण कराने के लिए गहरे गड्ढे खोदे गए लेकिन एक साल बाद भी नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। घरों के सामने गहरे गड्ढे होने से रोजाना हादसे […]

पन्नाJun 03, 2024 / 07:04 pm

Anil singh kushwah

घर के सामने गड्ढे खोदकर नाली बनाना भूले जिम्मेदार

घर के सामने गड्ढे खोदकर नाली बनाना भूले जिम्मेदार

वार्ड क्रमांक-3 इंद्रपुरी का मामला: बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक हो रहे घायल

पन्ना. वार्ड क्रमांक-3 इंद्रपुरी कॉलोनी में लोगों के घरों के सामने नाली का निर्माण कराने के लिए गहरे गड्ढे खोदे गए लेकिन एक साल बाद भी नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। घरों के सामने गहरे गड्ढे होने से रोजाना हादसे हो रहे हैं, लोग पार्किग होने के बाद भी घरों में वाहन नहीं खड़ा कर पा रहे है। ठेकेदार और नगर पालिका प्रशासन की मनमानी शहरवासियों के लिए फजीहत साबित हो रही है। रहवासियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। रहवासियों ने बताया, एक साल पहले सीसी रोड और नाली निर्माण के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा राशि स्वीकृत की गई थी। ठेकेदार द्वारा सीसी रोड का निर्माण तो करा दिया गया लेकिन नाली का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। लोगों के घरों के सामने गहरे गड्ढे खुदे हुए हैं, लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रोजाना हो रहे हादसे, गिर रहे बच्चे-बुजुर्ग
रहवासियों ने बताया, दरवाजें के सामने गहरे गड्ढ़े हैं। हमें घर आने-जाने में सावधानी बरतना पड़ रहा है। बच्चे और बुजुर्ग हादसे का शिकार हो रहे हैं। लोग चोटिल हो रहे हैं। रोजाना ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। नगर पालिका के अधिकारियों समेत स्थानीय जनप्रतिनिधी भी हमारी तकलीफ को अनदेखा कर रहे हैं।
कब होगा निर्माण बताने को तैयार नहीं जिम्मेदार
रहवासियों ने आरोप लगाया, नाली का निर्माण नहीं होने से परेशनी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से साझा की गई। अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से नाली का निर्माण कराने अनुरोध किया गया लेकिन कोई सुनने तैयार नहीं है। कोई यह भी बताने तैयार नहीं है कि नाली का निर्माण क्यों नहीं कराया जा रहा है।
दुर्गंध से घर के बाहर निकलना हुआ मुश्किल
रहवासियों ने बताया, नाली का निर्माण नहीं होने से गंदे पानी का घरों के सामने ठहराव हो गया है। गदगी से घरों के अंदरतक दुर्गंध आ रही है। लोगों ने बताया, गंदा कचरा घरों के अंदर आ रहा है। इससे बीमारी फैलने का भी डर बना हुआ है। लेकिन न तो ठेकेदार सुन रहा है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधी और नगर पालिका के अधिकारी।
जल्द नाली का निर्माण होगा
सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले ने बताया कि सीसी रोड के बाद नाली का निर्माण कराया जाना चाहिए। नाली क्यों नहीं बनाई जा रही है, निर्माण शाखा से जवाब मांगेगे। साथ ही नाली का जल्द ही निर्माण कराया जाएगा।
रहवासियों का छलका दर्द
घर के सामने गहरा गड्ढे खोद दिए गए हैं, जिनमें गंदा पानी जमा हुआ है। गंदगी से बीमार होने का डर बना हुआ है, साथ ही बच्चे गिरकर घायल हो रहे हैं। -शिवराज, निवासी इंद्रपुरी
घर के सामने गहरा गड्ढा खुदा हुआ है। एक साल से अपने घर में वाहन नहीं खड़े कर पा रहे हंै। मजबूरी में गैरेज में वाहन खड़ा करना पड़ रहा है। -एड करण, निवासी इंद्रपुरी
गड्ढे की वजह से दूसरे के घर में वाहन खड़ा करना पड़ रहा है। रोजाना वाहन लेने पैदल जाना पड़ता है, इससे रुटीन के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। -पंकज गर्ग, निवासी इंद्रपुरी

Hindi News/ News Bulletin / घर के सामने गड्ढे खोदकर नाली बनाना भूले जिम्मेदार, एक साल से दूसरे यहां खड़ा कर रहे वाहन

ट्रेंडिंग वीडियो